नई दिल्ली। लस्ट स्टोरीज-2 का ट्रेलर अभी कुछ दि पहले ही आउट किया गया है। इस ट्रेलर के बाद से ही यह सीरीज काफी सुर्खियों में है। सीरीज में काजोल, मृणाल ठाकुर, अंगद गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और नीना गुप्ता भी है। सीरीज लव, रोमांस, इमोशंस के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है अब लोगों को इसके रिलीज होने का इंतजार है। लस्ट स्टोरीज-2 में नीना गुप्ता ने दादी मां का रोल अदा किया है अब इस रोल पर नीना ने बात करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने इस रोल को ही क्यों चुना? तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने इस रोल को निभाने को लेकर क्या कहा-
नीना गुप्ता ने दादी मां के रोल निभाने को लेकर खुलकर बात की
नीना गुप्ता ने लस्ट स्टोरीज-2 में दादी मां का रोल अदा किया है जिसको लेकर एक्ट्रेस ने बताया उनके रोल ने यौन संबंधों के बारे में बात करना शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में दादी मां के रोल के लिए उन्होंने खुशी-खुशी हां की है क्योंकि उन्होंने बताया कि वह जो कह रही है वो अगर दादी मां नहीं कहती तो इसका कोई असर नहीं होता है। इसलिए एक दादी मां का इस बात को कहना बेहद जरूरी हो जाता है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि युवाओं के लिए यौन संबंधों पर बात करना बेहद जरूरी है।
View this post on Instagram
सोसाइटी में अभी भी कुछ नहीं बदला
नीना ने बताया कि जब वह कॉलेज में थी तब उन्हें खुद यौन संबंधों के बारे में काफी कम जानकारी थी। उन्होंने कहा कि जब वह 12-13 साल की थी तब तक उन्होंने अपने माता-पिता को अलग बेडरूम में सोते नहीं देखा। उन्होंने यह भी कहा कि यौन संबंध के बारे में उनकी मां ने उन्हें कभी नहीं बताया ना ही कभी ये बताया कि पीरियड्स क्या है? नीना कहती है कि जब वह छोटी थी तो उनको लगता था कि किस करने से प्रेग्नेंट हो सकते है और उस वक्त महिलाओं को बच्चा पैदा करना उनका काम बताया जाता था। बरहाल अभी भी सोसाइटी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि नीना गुप्ता सीरीज में दादी मां के रोल में नजर आ रही है जो कि अंगद और मृणाल से कहती हुई दिख रही हैं कि जब गाड़ी खरीदते हो तो टेस्ट ड्राइव लेते हो ना उसी तरह शादी से पहले टेस्ट ड्राइव क्यों नहीं?