नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड में कई जोड़ियां है जिसे दर्शक काफी पसंद करते है और उनकी जोड़ियां बॉलीवुड की पॉवर कपल में शुमार है। उनकी जोड़ी को फैंस काफी प्यार भी देते है। इस लिस्ट में ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब आज क्यों बता रहे है। तो ऐसा इसलिए क्योंकि आज कपल की शादी को पूरे 50 साल हो गए है। अमिताभ और जया आज अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे है। दोनों की आज शादी की गोल्डन जुबली है। दोनों की शादी का एक किस्सा जो कि काफी दिलचस्प हैं तो चलिए जानते हैं कि क्या है वह किस्सा-
View this post on Instagram
जया बच्चन ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा किया शेयर
दरअसल, जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट में अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया था। जया ने बताया कि उनकी जल्दी शादी से उनके पिता खुश नहीं थे। जया ने कहा कि उन्होंने अमिताभ से कहा कि आपको मेरे पिता से शादी की बात करनी होगी। उन्होंने मेरे पिता को बुलाया और उनसे बात की और मेरे(जया) पिता इस बात से बिलकुल भी खुश नहीं थे कि मैं इतनी जल्दी शादी करूं। मैं तीन बहनें थी।
शादी से जया के पिता खुश नहीं थे
जया ने आगे बताया कि मेरे पिता ने मेरी शादी के प्रस्ताव को सुनते ही कहा कि मैंने तुम लोगों को इस दुनिया में सिर्फ शिक्षित करने, शादी करने, घर बसाने और बच्चा पैदा करने के लिए नहीं लाया हूं। मैं चाहता हूं कि तुम लोग अपने पैर पर खड़े हो अपने लिए कुछ करो। जया के पिता की इस बात को सुनने के बाद अमिताभ ने कहा कि ठीक है मैं शादी में कोई बहुत बड़ा फक्शन नहीं चाहता हूं। मेरे पिता अभी जिंदा हैं और मैं चाहता हूं कि वो मेरी शादी में आएं। जया से शादी के लिए अमिताभ ने काफी जदोजहत की थी।