
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत को मौत के लिए उकसाने के केस में रिया चक्रवर्ती 1 महीने तक जेल में रह कर आई थी। जेल से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने आना भी बंद कर दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस इतने दिनों से फिल्मों और शोज से दूरी बनाए हुए थी लेकिन अब अभिनेत्री जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं। सबका चहेता शो रोडीज सीजन 19’ आने वाला हैं। इस सीजन में सबसे खास चीज हैं कि रिया चक्रवर्ती भी इसमें दिखाई देने वाली हैं। शो के साथ एक्ट्रेस अब कमबैक करने वाली है। इस शो में अदाकारा गैंग लीडर के रूप में नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
रिया चक्रवर्ती टीवी पर कर रही हैं वापसी
दरअसल, रोडिज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो में रिया चक्रवर्ती एक्शन करती नजर आ रही है। रिया ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही है। इस प्रोमो में रिया कहती नजर आ रही हैं कि आपको क्या लगा कि मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी, डरने की बारी किसी और की है, मिलते हैं ऑडिशन्स पर। आपको बता दें कि इस शो में इस बार तीन लीडर होने वाले हैं। पहले प्रिंस नरूला, दूसरे गौतम गुलाटी और तीसरी रिया चक्रवर्ती हैं। अब शो के शुरु होने के बाद पता चलेगा कि दर्शकों को ये नए चेहरे पसंद आ रहे हैं या नहीं।
सुशांत की बहन ने की प्रतिक्रिया
इस प्रोमो को देख यूजर्स के साथ-साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। प्रियंका सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया हैं लेकिन उन्होंने लिखा- ‘तुम क्यों डरोगी ? तुम वैश्या थी, हो और रहोगी! सवाल तो ये है कि तुम्हारे साथ और कौन लोग हैं ? कोई सत्ताधारी ही तुम्हें इतनी हिम्मत दे सकता है। सुशांत सिंह राजपूत के केस में देरी होने के लिए कौन जिम्मेदार है?’ हालांकि, प्रियंका ने बाद में इस पर अपनी सफाई पेश की हैं और कहा कि ‘मैं ये बताना चाहती हूं कि मैंने जो ट्वीट किया वो किसी इंसान को टारगेट करने के लिए नहीं किया था। इसे मीडिया ने गलत तरीके से दिखाया है। इस वजह से मेरा ये ट्वीट मोटिवेटड लग रहा है। जबकि ये सिर्फ उन चीजों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने का तरीका था जो हमारे आस-पास चल रही हैं।’