Madhubala biopic: क्या ये बायोपिक बन जाएगी इस दशक की सबसे उत्कृष्ट फिल्म, कब शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

Madhubala biopic: क्या ये बायोपिक बन जाएगी इस दशक की सबसे उत्कृष्ट फिल्म, कब शुरु होगी फिल्म की शूटिंग ईश्वर के आशीर्वाद और मेकर्स के उत्साह के बदौलत ये जरूर एक सफल फिल्म बनेगी|

Avatar Written by: July 19, 2022 5:11 pm

नई दिल्ली। 14 फरवरी 1933 को वैलेंटाइन के दिन जन्म लेने वाली मधुबाला, का नाम तो सबने सुना होगा। कुछ ने उनकी फिल्में भी देखीं होंगी पर जिसने मधुबाला को देखा होगा वो उनकी अदायगी और नखरों पर, मर मिटना चाहेगा। फिल्मों में रेनू, आशा, नाज़नीन और चंदा जैसे, कई किरदार लोगों को याद रहे पर एक किरदार जो जीवंत हुआ – वो है मुगल-ए-आजम की अनारकली। अनारकली के किरदार की सामान्य लोग तारीफ करते हैं तो समकालीन महिला कलाकार उसे निभाकर मधुबाला को एक ट्रिब्यूट देना चाहती हैं। इसके अलावा बहुत सारे निर्देशकों ने मधुबाला के व्यक्तित्व पर फिल्म भी बनाना चाहा लेकिन विचार बना और फिर ड्राप हो गया। कभी इम्तियाज़ अली, तो कभी अनुराग बासु सभी मधुबाला पर फिल्म बनाना चाहते हैं और इनके किरदार को निभाने के लिए तो महिला एक्टर की लाइन लगी ही है। काफी अटकलों के बाद अब ये निश्चित हो गया है कि, सिनेमा के स्वर्ण काल की एक्ट्रेस जिसकी प्रसिद्धि देश से लेकर विदेश तक है उसके जीवन पर आधारित फिल्म बनना तय है।

पिंकविला के सूत्रों के अनुसार मधुबाला पर बायोपिक बनने की मुहर लग चुकी है और तमाम प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कई प्रोडक्शन हाउस इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो कई कलाकार इस प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं| फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद 2023 में फिल्म शूटिंग के लिए तैयार होगी|

मधुबाला की जिंदगी ऐसी नहीं है जो कुछ लम्हों में अभिव्यक्त कर दी जाये बल्कि उनकी जिंदगी के पहलुओं में इतने पन्ने हैं जिन पर 3 या 2 घंटे की फिल्म में कहना आसान नहीं होगा| मधुबाला का पूरा जीवन इतना आकर्षक और भावात्मक रहा है कि मेकर्स अब इस सोच में हैं आखिर उनके जीवन के किस पहलु को बड़े परदे पर उतारा जाये| अभी बायोपिक पर, डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर कि पुष्टि होना बाकी है और उसके बाद ही तय हो पायेगा कि आखिर कौन कौन इस महानायिका कि जिंदगी का हिस्सा बनेगा |

मधुबाला की बहन मधुर ब्रज भूषण ने कहा, “मेरी प्यारी बहन के लिए कुछ करने का सपना मेरा हमेशा से रहा है जिसने एक छोटी सा पर महत्वपूर्ण जीवन जिया है| ईश्वर के आशीर्वाद और मेकर्स के उत्साह के बदौलत ये जरूर एक सफल फिल्म बनेगी| इसके अलावा मधुर ने, फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री के बाहर के लोगों से यह भी अपील किया है कि कोई भी बगैर उनकी इजाजत मधुबाला कि बायोपिक और उससे संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रोजेक्ट का हिस्सा न बने|

आपको बता दें इस बायोपिक पर काफी वर्ष से काम चल रहा है और अब इसे स्क्रीनप्ले कि शक्ल में उतारने का इरादा मेकर्स ने कर लिया है| मेकर्स सिंह ने कहा, “यह कितना हृदय विदारक था कि मधुबाला जैसी वास्तविक खूबसूरती जिसे दुनिया भर के तमाम लोग चाहते थे पूरी जिंदगी एक सच्चे प्यार कि तलाश में मर गयी|”

इन सब बातचीत के बाद अब मधुबाला पर फिल्म आना तो तय है पर देखना ये बाकी है आखिर फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा और कौन एक्ट करेगा , क्योंकि हमारे यहां बायोपिक तो सब बनाते हैं पर बेहतरीन बायोपिक कौन बनाएगा इसका सभी को इंतजार है|