
नई दिल्ली। सेलिना जेटली तो सबको याद ही होगी इन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। एक्ट्रेस इतनी हिट फिल्में करने के बाद भी अब वह फिल्मों से दूर हैं। सेलिना ने ‘अपना सपना मनी-मनी’, ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘जवानी-दीवानी’ जैसी हीट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को छोड़कर अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही है। फिल्मों से दूरी बनाए रखने के बावजूद भी एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब ट्विटर पर एक शख्स ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर अदाकारा ने ट्विटर पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला-
#CelinaJaitley is the only Actress in Bollywood who slept with both Father ( Feroze Khan ) & son ( Fardeen Khan ) many times. pic.twitter.com/dMeCsQFFne
— Umair Sandhu (@UmairSandu) April 10, 2023
उमर नाम के शख्स ने किया आपत्तिजनक पोस्ट
दरअसल, उमर संधु नाम के एक यूजर ने एक्ट्रेस सेलिना को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो के साथ एक पोस्ट साझा किया हैं। सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस हैं जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ कई बार सोईं। अपने खिलाफ अभद्रता से भरे इस स्टेटमेंट के बाद एक्ट्रेस ने इस यूजर के पोस्ट का रिप्लाई दिया और इसे अच्छे से लताड़ लगाई।
Dear Mr Sandhu hope posting this gave you the much needed girth & length to become a man & some hope to cure you of your erectile dysfunction. There are others ways to fix your problem..like going to a doctor, you must try it sometime! #celinajaitly @TwitterSafety pls take action https://t.co/VAZJFBS3Da
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) April 11, 2023
सेलिना जेटली ने इस पोस्ट का रिप्लाई देते हुए लिखा प्रिय श्री संधू आशा है कि इसे पोस्ट करने से आपको एक आदमी बनने के लिए आवश्यक आकार और लंबाई मिली और आपके स्तंभन दोष को ठीक करने की उम्मीद है। आपकी समस्या को ठीक करने के और भी तरीके हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना, आप इसे एक बार जरूर आजमाएं! #celinajaitly @TwitterSafety कृपया कार्रवाई करें।
यूजर्स दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया
अब सेलिना के इस पोस्ट के बाद हर कोई उनका साथ दे रहा हैं और उमर नाम के शख्स पर भड़क रहा हैं। एक यूजर ने लिखा इस मनहूस आदमी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। उसे मत बख्शो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मानहानि की शिकायत भी उसे अच्छे से ठीक कर सकती है। कृपया ऐसा करें, मेरी सलाह है। वहीं एक अन्य यूजर ने सेलिना की तारीफ करते हुए लिखा शाबाश, सेलिना। आपको बहुत प्यार भेज रहा हूं।