newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupamaa 18 July 2022: छोटी अनु के आने से किंजल को होगी अपने बच्चे की टेंशन, क्या दोनों जिम्मेदारी निभा पाएगी अनुपमा

Anupamaa 18 July 2022: वहीं किंजल को टेंशन होती है कि अनुपमा पर एक बच्ची की जिम्मेदारी है। ऐसे में वो होने वाले बच्चे के लिए कैसे टाइम निकालेगी। काव्या समझाती है कि अनुपमा अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएगी और अगर कुछ होता भी है तो पूरा परिवार है बच्चे को संभालने के लिए।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल्स अनुपमा में रोजाना काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में रोज नए तमाशे हो रहे हैं। बरखा के आने से शो का पारा पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में छोटी अनु को लेकर तमाशा होता है। बा खुले तौर पर बच्ची को गोद लेने का विरोध करती है। वहीं वनराज भी बा की हां में हां मिलाता है। हालांकि बाबूजी बच्ची का खुले दिल से स्वागत करते हैं। परितोष अनुपमा और अनुज के इस फैसले को पसंद नहीं करता है और बच्ची से बात भी नहीं करता है।

काव्या करेगी अनुपमा की तारीफ

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या अनुपमा के फैसले का समर्थन करती है और कहती है कि इस उम्र में बच्चे की जिम्मेदारी लेना बड़ा फैसला है और तुम जो कर रही हो..सही कर रही हो। वहीं अनुपमा अपने तीनों बच्चों से बात करने के लिए जाती है। जहां परितोष अपना हाथ छुड़ाता है। अनुपमा मना करती है तो तोशू करता है कि अगर नए बच्चों का हाथ थामोगी तो किसी का हाथ तो छूटेगा ही। समर भी अपनी फीलिंग व्यक्त करते हुए कहता है कि अंदर ही अंदर अजीब सा लगता है। हालांकि पाखी कहती है कि मम्मी ने पहली बार अपने और अनुज के लिए कुछ किया है। हमें बुरा तो लगा क्योंकि अब सारी अटेंशन छोटी अनु को मिलेगी लेकिन हम धीरे-धीरे एक्सेप्ट कर लेंगे।

वनराज की गंदी सोच आई सामने

वहीं किंजल को टेंशन होती है कि अनुपमा पर एक बच्ची की जिम्मेदारी है। ऐसे में वो होने वाले बच्चे के लिए कैसे टाइम निकालेगी। काव्या समझाती है कि अनुपमा अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएगी और अगर कुछ होता भी है तो पूरा परिवार है बच्चे को संभालने के लिए। दूसरी ओर, समर और पाखी तोशु को समझाने की कोशिश करते हैं कि अनु गलत नहीं है और उसे अपने संघर्षों की याद दिलाती है। अनु फिर किंजल से मिलती है और उसे विश्वास दिलाती है कि वह उसके लिए मौजूद रहेगी। वहीं वनराज को लगेगा कि अनुज से बच्ची को गोद इसलिए मिला है कि क्योंकि वो नहीं चाहता कि उसके बच्चों को कुछ भी मिले।