newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaakuntalam Twitter Review: रिलीज के साथ ही छा गई सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम, फैंस ने सिनेमाघरों के बाहर जलाए पटाखे

Shaakuntalam Twitter Review: फिल्म क्रिटिक्स रमेश बाला ने लिखा- #शाकुंतलम की पूरी कास्ट वास्तव में पौराणिक कहानी की दुनिया को जीवंत करती है और खास तौर से #सामंथारुथप्रभु- क्या एक्टिंग की है।

नई दिल्ली। आज है फिल्मी शुक्रवार, और आज साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। हर कोई सामंथा की एक्टिंग और खूबसूरत की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म देखने के बाद अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम को लेकर क्या कहना है।

shaakuntalam1

रिलीज हुई समांथा की फिल्म

बीते कल से ही लगातार  सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म ‘शाकुंतलम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती से जुड़े कई पोस्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब फिल्म देखने के बाद फैंस की दीवानगी एक्ट्रेस के प्रति और ज्यादा बढ़ गई हैं। फिल्म को लेकर यूजर्स का कहना है कि पहले हाफ में फिल्म पॉजिटिव नोट पर शुरू हुई, फिल्म में बेहतरीन तरीके से हर सीन को फिल्माया गया है और समांथा की एक्टिंग ने फिल्म में चार-चांद लगाने का काम किया है।


फिल्म क्रिटिक्स रमेश बाला ने लिखा- #शाकुंतलम की पूरी कास्ट वास्तव में पौराणिक कहानी की दुनिया को जीवंत करती है और खास तौर से #सामंथारुथप्रभु- क्या एक्टिंग की है। उन्होंने इसके साथ पहली बार खुद हिंदी में डबिंग भी की है।


एक यूजर ने थ्री एयर की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें  थ्री एयर के बाहर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और फैंस खुशी से नाच रहे हैं। कुछ लोग सिनेमाघरों के बाहर पटाखे भी फोड़ रहे हैं और एक्ट्रेस को देवी बता रहे हैं।


फैंस को भा गई समांथा की शंकुतलम। हर कोई फिल्म के विजुअल पर बात कर रहा है। फिल्म के हर सीन को बेहद सलीके से फिल्माया गया है और अच्छे ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है, जो फिल्म को जीवित करते हैं।