newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shweta Tiwari: 41 की उम्र में किसके साथ रोमांटिक हुई टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी! दिखीं दोनों के बीच हॉट केमिस्ट्री

Shweta Tiwari: एक्ट्रेस की उम्र भले ही 41 साल हो लेकिन वो किसी भी 31 साल की अदाकारा को खूबसूरती के मामले में टक्कर दे सकती हैं। एक्ट्रेस छोटे पर्दे के अलावा ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं।

नई दिल्ली: कसौटी जिंदगी की सीरियल से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज भी स्क्रीन पर अपने जलवे बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस की उम्र भले ही 41 साल हो लेकिन वो किसी भी 31 साल की अदाकारा को खूबसूरती के मामले में टक्कर दे सकती हैं। एक्ट्रेस छोटे पर्दे के अलावा ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। अब श्वेता का एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज के लिए तैयार है जिसमें एक्ट्रेस टीवी एक्टर सौरभ जैन के साथ रोमांस करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस का अपकमिंग सॉन्ग काफी प्यारा है।

24 मई को रिलीज होगा नया गाना

दरअसल टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने की एक झलक शेयर की है। जिसमें वो टीवी एक्टर सौरभ जैन के साथ दिख रही हैं। गाने का नाम है ‘जदो मैं तेरे कोल सी’। ये गाना 24 मई को रिलीज होने वाला है। इस क्लिप को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- प्यार और दोस्ती का प्यारा अनुभव….’जदो मैं तेरे कोल सी। सॉन्ग के टीजर में साफ दिख रहा है कि एक्ट्रेस के साथ धोखा हुआ है और उनका पार्टनर उन्हें चीट कर रहा है। ये क्लिप पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। फैंस श्वेता को ऐसे अवतार में देखकर हैरान और खुश हैं और उनकी फिटनेस की तारीफ भी कर रहे हैं। अपकमिंग सॉन्ग में एक्ट्रेस का लुक भी बहुत प्यारा है। उन्होंने  रेड कलर की ड्रेस पहनी है जिसके साथ उन्होंने हील्स को कैरी किया है। एक्ट्रेस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


सौरभ जैन और श्वेता की केमिस्ट्री दिखाएगी अब जलवा

वहीं सौरभ जैन ब्लू डेनिम लुक में दिख रहे हैं। अब देखना हो होगा कि सौरभ जैन और श्वेता की केमिस्ट्री क्या कमाल दिखाती है। हालांकि दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। गाने की एक झलक देखने के बाद खुद फैंस भी अब गाने के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। सॉन्ग की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा-– यू आर अमेजिंग मैम…आपको देखकर अच्छा लगा। कुछ यूजर कमेंट में फायर की इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।