नई दिल्ली। भोजपुरी के सलमान खान कहे जाने वाले एक्टर यश कुमार अपनी फिल्मों में बिजी हैं लेकिन फिर भी समय निकाल कर सोशल मीडिया पर फैंस को हंसाना नहीं भूलते हैं लेकिन अब लगता है कि यश कुमार की निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि एक्टर सभी को शादी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। अब ऐसा क्यों…वो हम आपको डिटेल में बताते हैं।
View this post on Instagram
पति को बताया चायपत्ती
इन दिनों यश कुमार की फिल्म हाथी मेरे साथी सुर्खियों में है,जो हाल ही में रिलीज हुई है लेकिन इसी बीच यश कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो चायपत्ती और पति के बीच की समानता बता रहे हैं। एक्टर दुखी मन से कहते हैं कि चायपत्ती और पति के बीच क्या कॉमन है…दोनों की किस्मत में ही औरत के हाथों जलना और उबलना लिखा है, जिसके बाद गाना चलता है…कुएं में कूद कर मर जाना लेकिन शादी मत करना। ये फनी वीडियो है, जो अक्सर यश कुमार बनाते रहते हैं। एक्टर पत्नी निधि के साथ भी ऐसी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। फैंस को भी यश का फनी अवतार पसंद आता है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- चायपत्ती भी कड़वी और पत्नी भी कड़वी होती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है भैया जी…आपने हमारे दिल की बात छीन ली। एक अन्य यूजर ने सवाल किया- लेकिन सर आप तो बोलते ही हैं कि मेरी पत्नी बहुत अच्छी है मेरा बहुत ख्याल रखती है,,उसका क्या। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करे तो यश की फिल्म सर्वगुण संपन्न यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है, और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।