नई दिल्ली। होली का त्यौहार रंग-गुलाल और खुशियों का होता है। इस दिन जहां सखी-सहेलियों संग रंग-गुलाल उड़ाए जाते हैं तो वहीं गली-मोहल्ले में हुड़दंग मचाये जाते है। ठंडाई से जहां प्यास बुझाई जाती है वहीं मीठे के रूप में गुजिया खाई जाती है। होली का दिन मस्ती-मजाक और प्रेम का दिन होता है। इस दिन तो श्री कृष्ण ने भी राधिका संग ब्रज में होली खेली थी। अब जब बात त्योहारों की हो रही हो और गानों की बात न हो वो भी खासकर होली के त्योहार पर अगर ढोल-नगाड़े और न बजे तो मजा नहीं आता है। तो चलिए बताते हैं आपको हिंदी सिनेमा के उन सदाबहार होली गीतों के बारे में जिनपर थिरके बिना आपके होली का रंग फीका माना जाएगा।
जोगी जी धीरे-धीरे (नदिया के पार)
साल 1982 में आई फिल्म नदिया के पार का ये होली स्पेशल गाना ”जोगी जी धीरे-धीरे” गांव के परिवेश में फाग को दर्शाता हुआ एक परफेक्ट होली सॉन्ग है। इस गाने को जसपाल सिंह, हेमलता और रविंद्र जैन जैसे महान आर्टिस्टों ने बनाया है। ये गाना सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह पर फिल्माया गया था। इन दिनों एक बार फिर से ये गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंडिंग है, जो निश्चित ही आपकी होली पार्टी को धमाकेदार बना सकता है।
रंग बरसे (सिलसिला)
साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन और संजीव कुमार पर फिल्माया गया गाना ”रंग बरसे” के बिना किसी भी होली पार्टी को अधूरा माना जाता है।
होली खेले रघुबीरा अवध में (बागबान)
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया बागबान का गाना होली खेले रघुबीरा अवध में पर अपने पार्टनर के साथ झूमे बिना होली का रंग फीका माना जाता है।
अंग से अंग लगाना (डर)
भांग के नशे में अपने पार्टनर संग शाहरुख़ खान की फिल्म डर के गाने अंग से अंग लगाना पर थिरकना तो बनता है।
सोनी -सोनी अंखियों वाली (मोहब्बतें)
शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का होली स्पेशल गाना ”सोनी-सोनी अंखियों वाली” दोस्तों संग होली खेलने के लिए परफेक्ट मूड सॉन्ग है।
बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ये जवानी है दीवानी का होली पर फिल्माया गया गाना ”बलम पिचकारी” आपको थिरकने पर मजबूर कर देने के लिए काफी है। इस गाने को अपनी होली प्लेलिस्ट में शामिल करना बिलकुल न भूलें।