नई दिल्ली। ”ये प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया” कहते हैं प्यार और जुनून के बीच में सिर्फ एक महीन सी रेखा होती है जिसे अक्सर लोग पार कर जाते हैं और देखते ही देखते ये जुनून कब पागलपन में बदल जाता है पता भी नहीं चलता है। जुनून और पागलपन की एक ऐसी ही घटना हैदराबाद से सामने आई है जहां एक 31 वर्षीय व्यवसायी महिला को कथित तौर पर एक TV म्यूजिक चैनल के एंकर का पीछा करने और उससे शादी करने के इरादे से अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
ऐसे किया महिला ने स्टॉक
पुलिस के मुताबिक इस महिला की पहचान भोगीरेड्डी तृष्णा के रूप में की गई है, जो एक डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस चलाती हैं। 2 साल पहले तृष्णा ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर टीवी एंकर प्रणव सिस्टला की तस्वीर देखी थी और वो तब से ही सिस्टला पर फ़िदा हो गईं। तृष्णा ने प्रोफ़ाइल खोजी और टीवी एंकर का फ़ोन नंबर पाया। जब उसने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए प्रणव से संपर्क किया, तो एंकर ने उसे बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर उनका फ़र्ज़ी अकाउंट बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।
View this post on Instagram
महिला लगातार करती रही कॉल
लेकिन फिर भी ये महिला टीवी एंकर को लगातार मैसेज भेजती रही। हालांकि, जब प्रणव ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो इस रिजेक्शन से हताश होकर तृष्णा ने एंकर से शादी करने की ठान ली। कथित तौर पर उसके अपहरण की योजना बनाई, यह सोचकर कि वह चीजों को सुलझा सकती है। तृष्णा ने एंकर का अपहरण करने के लिए चार लोगों को हायर किया। एंकर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंकर की कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाया।
आरोपी महिला गिरफ्तार
11 फरवरी को, किराए के इन लोगों ने कथित तौर पर टीवी एंकर का अपहरण कर लिया और महिला के ऑफिस में उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने कहा कि अपनी जान के डर से टीवी एंकर उस महिला की कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हो गया और उसके बाद ही उसे जाने दिया गया।
View this post on Instagram
बता दें कि वहां से छूटने के बाद एंकर सिस्टला ने उप्पल पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी महिला को उन चार लोगों के साथ पकड़ लिया, जिन्हें उसने अपहरण को अंजाम देने के लिए नियुक्त किया था। आगे की जांच चल रही है।