newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#DesiVibesWithShehnaazGill: ‘गलत जूनियर था’…, शहनाज गिल की बातों को सुन हंसी से लोट-पोट हुए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

#DesiVibesWithShehnaazGill: शहनाज गिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तुस्सी बढ़िया हो! ये तो सिर्फ ट्रेलर है पूरा एपिसोड कल मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। शहनाज के इस वीडियो में शहनाज कह रही है कि नकल के लिए भी दिमाग चाहिए

नई दिल्ली। आज कल शहनाज गिल हर तरफ छाईं हुई है। फिल्मों से लेकर ओटीटी तक हर जगह शहनाज का जलवा देखने को मिल रहा है। शहनाज गिल की फिल्म किसी का भाई किसी की जान काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्ट्रेस अपना डेब्यू ही सलमान खान के साथ कर रही है। इसके अलावा शहनाज यूट्यूब पर भी काफी छाईं हुई है। इनका शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल काफी पसंद किया जा रहा है। देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के अब तक 6 एपिसोड हो चुके है, जिन्हें दर्शक का काफी प्यार मिला। शहनाज की क्यूटनेस के तो लोग घायल है ही साथ ही उनके इस अंदाज को भी उनके फैंस पसंद कर रहे है। अब इस शो का सातवां एपिसोड आने वाला है जिसमें आपको कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दिखाई देने वाले है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज के शो में पहुंचे कपिल शर्मा

दरअसल, शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनके शो देसी वाइब्स का है। इसमें शहनाज के साथ कपिल शर्मा भी नजर आ रहे है। इस वीडियो में दोनों मस्ती-मजाक करते दिख रहे है। शहनाज गिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तुस्सी बढ़िया हो! ये तो सिर्फ ट्रेलर है पूरा एपिसोड कल मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। शहनाज के इस वीडियो में शहनाज कह रही है कि नकल के लिए भी दिमाग चाहिए, जो सबके पास नहीं होता मेरा तो डॉल्फिन से भी ज्यादा होता है। जिसको सुनने के बाद कपिल कहते है कि डॉल्फिन का ज्यादा होता है तब शहनाज कहती है हां, जानवरों में सबसे ज्यादा डॉल्फिन का दिमाग होता है मेरा उससे भी ज्यादा है। यह सुनते ही कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसने लगते है।

कपिल नहीं रोक पाए अपनी हंसी

वहीं इस एपिसोड का एक और क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें जब कपिल को एक व्यक्ति पानी देने आते है जिसे देख कपिल कहते है देखो चलते शो में आ रहा है इसको सुनते ही सना कहती है कि पता है क्यों, बाद में कपिल ने बताया कि यह मेरा कॉलेज में जूनियर था तो शहनाज ने कहा जो भी था गलत जूनियर था। इसको सुनते ही कपिल अपनी हंसी नहीं रोक पाते है और हंसने लगते है।