नई दिल्ली। आज कल शहनाज गिल हर तरफ छाईं हुई है। फिल्मों से लेकर ओटीटी तक हर जगह शहनाज का जलवा देखने को मिल रहा है। शहनाज गिल की फिल्म किसी का भाई किसी की जान काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्ट्रेस अपना डेब्यू ही सलमान खान के साथ कर रही है। इसके अलावा शहनाज यूट्यूब पर भी काफी छाईं हुई है। इनका शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल काफी पसंद किया जा रहा है। देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के अब तक 6 एपिसोड हो चुके है, जिन्हें दर्शक का काफी प्यार मिला। शहनाज की क्यूटनेस के तो लोग घायल है ही साथ ही उनके इस अंदाज को भी उनके फैंस पसंद कर रहे है। अब इस शो का सातवां एपिसोड आने वाला है जिसमें आपको कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दिखाई देने वाले है।
View this post on Instagram
शहनाज के शो में पहुंचे कपिल शर्मा
दरअसल, शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनके शो देसी वाइब्स का है। इसमें शहनाज के साथ कपिल शर्मा भी नजर आ रहे है। इस वीडियो में दोनों मस्ती-मजाक करते दिख रहे है। शहनाज गिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तुस्सी बढ़िया हो! ये तो सिर्फ ट्रेलर है पूरा एपिसोड कल मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। शहनाज के इस वीडियो में शहनाज कह रही है कि नकल के लिए भी दिमाग चाहिए, जो सबके पास नहीं होता मेरा तो डॉल्फिन से भी ज्यादा होता है। जिसको सुनने के बाद कपिल कहते है कि डॉल्फिन का ज्यादा होता है तब शहनाज कहती है हां, जानवरों में सबसे ज्यादा डॉल्फिन का दिमाग होता है मेरा उससे भी ज्यादा है। यह सुनते ही कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसने लगते है।
WOW What a show ❤️❤️❤️@KapilSharmaK9 and @ishehnaaz_gill timing ??#DesiVibesWithShehnaazGill Ep 7 is out, what a fun gill show ???#ShehnaazGill pic.twitter.com/FynC6CfLsy
— Sukhvinder (@sukhvin50992233) March 14, 2023
कपिल नहीं रोक पाए अपनी हंसी
वहीं इस एपिसोड का एक और क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें जब कपिल को एक व्यक्ति पानी देने आते है जिसे देख कपिल कहते है देखो चलते शो में आ रहा है इसको सुनते ही सना कहती है कि पता है क्यों, बाद में कपिल ने बताया कि यह मेरा कॉलेज में जूनियर था तो शहनाज ने कहा जो भी था गलत जूनियर था। इसको सुनते ही कपिल अपनी हंसी नहीं रोक पाते है और हंसने लगते है।
What a fun episode yaar.
Pet dard ho gaya hass hass ke.
But I missed the Chheti Dasso round today ☹️
Manoj Bhaiya..Kyun kiya aisa?#ShehnaazGill#DesiVibesWithShehnaazGill pic.twitter.com/BaCtXmLFKK— ɴᴀɴᴅɪɴɪ✨?ꜱʜᴇʜɴᴀᴀᴢꜱɪᴅʜᴀʀᴛʜꜱʜᴜᴋʟᴀ?✨ (@sidnaazbae2712) March 14, 2023
7th Episode Of #DesiVibesWithShehnaazGill
Is Out Now ?❤️?Everybody go nd watch the super entertaining show with India’s laughter King @KapilSharmaK9
SHEHNAAZ X KAPIL SHARMA pic.twitter.com/smNLxuGuR2— ꧁❤️?༺ *MëhãrñââZ* ༻❤️?꧂ (@meharnaaz7) March 14, 2023