newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yaatris Trailer Out: परिवार को खुश रहने के लिए परेशानियों से जूझते मिडिल क्लास पिता की कहानी है यात्रीस, रिलीज हुआ ट्रेलर

Yaatris Trailer Out: फिल्म यात्री का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है, जबकि प्रोड्यूस कुक्कू मोहनका ने की है। फिल्म में रघुबीर के अलावा, चाहत खन्ना, जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा भी हैं। अपने रोल को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि उन्हें एक पिता का रोल निभाने का मौका मिला, जो बहुत मेहनती है

नई दिल्ली। बेव सीरीज में अपनी एक्टिंग का झंडा लहराने वाले रघुबीर यादव अब अपनी अपकमिंग फिल्म यात्रीस के लिए सुर्खियों में हैं। फिल्म यात्री का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म एक मिडिल क्लास फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती हैं। बता दें कि फिल्म में  रघुबीर यादव के अलावा चाहत खन्ना, जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर, अनुराग मल्हान भी दिख रही है। फिल्म सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।


मिडिल क्लास परिवार की आकांक्षाओं को दिखाती है फिल्म

फिल्म यात्रीस का प्यारा सा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। प्यारा इसलिए क्योंकि फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास परिवार के आस-पास घूमती है। फिल्म में रघुबीर यादव उर्फ पुष्कर शर्मा अपने परिवार को खुश रहने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हीं के बच्चे उनसे सवाल करते हैं कि उन्होंने आखिर बच्चों के लिए क्या किया है, जिसके बाद अपनी सेविंग्स से एक पिता अपने बच्चों को खुश करने के लिए उनके साथ टूर पर जाता है लेकिन टूर पर भी परिवार के बीच दूरियां आ जाती हैं। फिल्म की कहानी बेहद मार्मिक है, जिसमें एक पिता अपने परिवार को टूटने से बचाने की कोशिश करता दिख रहा है।


6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म यात्री का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है, जबकि प्रोड्यूस कुक्कू मोहनका ने की है। फिल्म में रघुबीर के अलावा, चाहत खन्ना, जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा भी हैं। अपने रोल को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि उन्हें एक पिता का रोल निभाने का मौका मिला, जो बहुत मेहनती है और अपने परिवार से बहुत प्यार करता है। ये रोल मेरे लिए खास रहा,क्योंकि ये मध्यम वर्ग के परिवार और एक मजबूर बाप का जीवन दिखाता है। बता दें कि आखिरी बार रघुबीर को वेब सीरीज पंचायत में देखा गया था, जोकि सरपंच के पति हैं।