
नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी दीवा है जिनकी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती का हर कोई दीवाना हैं उन्हीं एक्ट्रेस में एक नाम है यामी गौतम का हैं। अदाकारा की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती हैं। बॉलीवुड के कई सितारे है जो शादी के बंधन में बंधे उसमें से एक नाम यामी गौतम का हैं। यामी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य धर के साथ शादी की। शादी के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी शादी की फोटो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही यामी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं फैंस ने यामी की सादगी को देख उन पर तारीफों के पूल बांधने शुरू कर दिए। यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिखीं। हालांकि, सबके मन में एक बात घर करके बैठ गई कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी में बाकी एक्ट्रेसेस की तरह डिजाइनर लहंगा क्यों नहीं पहना। आइए हम आपको बताते है क्या है पूरा मामला-
डिजाइनर ने आउटफिट देने से किया इंकार
हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री में खुद की बदौलत हैं उनका इस एक्टिंग की दुनिया में कोई गॉडफादर नहीं हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी मां की साड़ी को क्यों चुना। एक्ट्रेस ने कहा कि एक बहुत बड़े डिजाइनर ने “मुझे अपना आउटफिट देने से मना कर दिया था।” जिसके बाद मैने प्रण लिया कि मैं अपनी शादी में अपनी मां का ही लहंगा पहनूंगी। क्योंकि मैं इस तरह से उनकी भावनाओं से जुड़ी रहूंगी। हालांकि, मेरी मां की साड़ी पहनने के बाद लोगों कि मुझे जमकर तारीफ भी मिली। आपको बता दें एक्ट्रेस ने अपना मेकअप भी खुद से ही किया था। यामी ने सिल्क की साड़ी के साथ मैचिंग का दुपट्टा लिया था।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
यामी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2012 में फिल्म ”विक्की डोनर” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस की ”अ थर्सडे” को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। और इस फिल्म के लिए यामी की काफी तारीफ भी की गई। यामी की हाल ही में फिल्म ”दिसवीं” रिलीज हुई हैं, जिसकी चारों ओर तारीफ की जा रही हैं। अब एक्ट्रेस ”लॉस्ट”, ”ओ माई गॉड-2” में दिखाई देंगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं।