newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सेट पर बच्ची पर प्यार लुटाते दिखे यश कुमार, दिखी खास बॉन्डिंग

Yash Kumar: चाइल्ड एक्ट्रेस स्वाति ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यश कुमार के साथ दिख रही हैं। यश कुमार ने स्वाति को गोद में ले रखा है तो कभी स्वाति यश के बालों के साथ खेल रही हैं। वीडियो में यश कुमार और स्वाति के बीच बहुत प्यारी बॉन्डिंग दिख रही हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर यश कुमार कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। आए दिन एक्टर का नया गाना या रिलीज होती रहती है। हाल ही में एक्टर का गाना देवरे का भाड़ा पे रिलीज हुआ है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने पर  काफी रील भी बन रही है लेकिन गाने के साथ-साथ एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो सेट पर कुछ ऐसा कर रहे हैं कि हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर के वीडियो में खास क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swastika Rai (@swastikaraiofficial)


सेट पर मस्ती करते दिखे यश कुमार

चाइल्ड एक्ट्रेस स्वाति ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यश कुमार के साथ दिख रही हैं। यश कुमार ने स्वाति को गोद में ले रखा है तो कभी स्वाति यश के बालों के साथ खेल रही हैं। वीडियो में यश कुमार और स्वाति के बीच बहुत प्यारी बॉन्डिंग दिख रही हैं। वीडियो के कैप्शन में स्वाति ने लिखा- मैंने जीतना सुना था,आप उससे कहीं ज्यादा अच्छे हैं। लव यू सो मच सर..। मस्ती ऑन सेट- पराया बाप…..। वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

यूजर्स ने की तारीफ
एक यूजर ने लिखा- आप दोनों बिल्कुल पिता-बेटी की तरफ काम कर रहे हैं। बता दें कि यश कुमार और स्वाति दोनों एक फिल्म कर रहे हैं। फिल्म का नाम है- पराया बाप। काम की बात करें तो एक्टर का नया गाना देवरे का भाड़ा पे रिलीज हुआ है, जिसको फैंस का बराबर प्यार मिल रहा है।