
नई दिल्ली। भोजपुरी में यश कुमार को उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टर हमेशा अलग जोनर की फिल्में बनाते हैं।एक्टर को एक्शन अवतार से लेकर रोमांटिक रोल में देखा गया है लेकिन अब एक्टर सादगी से भरे रोल में नई फिल्म लेकर आए हैं,जिसमें उनके साथ उनका साथी हाथी भी है।जी हां एक्टर की मच अवेटेड फिल्म हाथी मेरे साथी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
छा गया ट्रेलर
यश कुमार की फिल्म हाथी मेरे साथी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है। बात करें फिल्म की ट्रेलर की तो ट्रेलर में हाथियों पर अत्याचार दिखाया है और यश ने एक जंगल के बच्चे का रोल किया है,जिसका दोस्त है एक हाथी…जिसका नाम है गंगा। यश की मां की मौत के बाद यश का कोई सहारा नंहीं होता है तो वो गंगा मिलकर अपना परिवार बनाते हैं लेकिन कुछ लालची शिकारियों की नजर गंगा के लंबे दांतों पर है। अब यश गंगा को बचाने के लिए शिकारियों से भिड़ जाते हैं। फिल्म में एक हाथी और इंसान की बहुत अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई है।
View this post on Instagram
ट्रेलर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी…ये साफ नहीं है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- सही में यार भोजपुरी इंडस्ट्री को ऐसे फिल्म की जरूरत बहुत अच्छा लागल यश भईया दिल छू गइल। एक दूसरे यूजर ने लिखा-फिल्म का बादशाह यश भईया है। एक अन्य यूजर ने लिखा-हाथी मेरे साथी का ट्रेलर बहुत जबरदस्त है इसका फिल्म कब आएगा यश भैया जी इस फिल्म को किसको किसको इंतजार है।ट्रेलर के नीचे आपको ऐसे तमाम कमेंट्स मिल जाएंगे।