नई दिल्ली। साल 2023 खत्म और 2024 का आगाज होने में अब कम समय रहा है। साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से अच्छा भी रहा है और काफी खराब भी साबित हुआ है। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान रच दिए। जिनमें हाल ही में आई फिल्म एनिमल, जवान, गदर-2 और पठान शामिल है। वहीं इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में आई। जिससे लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन ये मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में विफल तो रही, साथ ही अपनी लागत भी नहीं जुटा पाई। नतीजा ये रहा है कि बड़े बजट में बनी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। इसके साथ मेकर्स को भी इन फिल्मों की वजह से करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा है। आइए नजर डालते है इन फिल्मों पर…
आदिपुरुष
सबसे पहले बात करते है फिल्म आदिपुरुष की। जो कि रामायण पर आधारित बनाई गई थी। इस मूवी के रिलीज होने का दर्शक कब से वैट कर रहे थे। फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही विवादोंं में घिर गई। फिल्म में सैफ अली खान का रावण लुक को लेकर काफी ट्रोल भी किया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म कई बदलाव भी किए। फिल्म ने जब सिनेमाघरों पर दस्तक दी तो फिल्म को देखकर दर्शक आग-बूबला हो गए। इतना ही नहीं फिल्म के डॉयलाग को लेकर निर्देशक पर भी अपनी भड़ास निकाली। इसके अलावा फिल्म को लोगों बायकॉट की मांग भी कर दी। नतीजा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ से फ्लॉप हो गई। फिल्म में प्रभास राम के अवतार में नजर आए थे जबकि कृति सेनन ने मां सीता का किरदार निभाया था।
किसी का भाई किसी जान
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों पर दस्तक दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई 100 से अधिक की। दर्शक जिस तरह से फिल्म से उम्मीद लगाए हुए थे लेकिन सलमान खान फैंस के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ को खास पसंद नहीं। बता दें कि फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, शहनाज गिल, अभिमन्यु सिंह, पलक तिवारी और विजेंद्र सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई दिए।
सेल्फी
खिलाड़ी कुमार खिलाड़ी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सेल्फी’ में साथ नजर आए। फिल्म की कहानी दर्शकों को खास रास नहीं आई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्प़ॉन्स नहीं मिला। यही वजह है कि फिल्म सेल्फी बुरी तरह से पीट गई। 150 करोड़ में बनी ये फिल्म अपनी लागत की आधी कमाई भी नहीं कर सकी। ये फिल्म 24 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।
शहजादा
फिल्म लुका छुप्पी के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर शहजादा में नजर आई। लेकिन ये मूवी बॉक्स-ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। इससे पहले कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। जिसको देखकर फैंस को लगा कि ये फिल्म भी अच्छी कमाई कर लेगी। लेकिन मूवी लोगों को कोई खास पसंद नहीं आई।
गणपत
इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सेनन की फिल्म गणपत भी फ्लॉप लिस्ट में शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। फिल्म सिनेमाघरों कब लगी और कब हट गई किसको पता भी नहीं चला।
तेजस-
अभिनेत्री कंगना की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। इस मूवी में कंगना ने महिला फाइटर का किरदार निभाया था। तेजस का प्रमोशन कंगना ने जोर-शोर किया। लेकिन फिल्म दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई। 70 करोड़ में बनी ये फिल्म महज 6 करोड़ का ही कारोबार कर पाई। इससे पहले कंगना की फिल्म चंद्रमुखी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।