newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 01 April Written Update: रोहित को पता चलेगी चारू और अभीर की हरकत तो रूही की जान बचाएगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 01 April Written Update: इसके साथ मूर्ति विसर्जन का समय आता है। सभी लोग रस्में करते हैं लेकिन रोहित गायब है। रूही को घबराहट होती है और तभी धमाके की आवाज आती है। भगदड़ में रूही गिर जाती है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों आजकल जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि रूही अभीरा से कहती हैं वो अपने पास्ट का सच रोहित को बताने वाली है।अरमान उसे समझाता है कि पुरानी बातों को उखाड़ कर क्यों रिश्तों को खराब करना है लेकिन रूही ने गणगौर के दिन सच बताने का फैसला ले लिया है। वही दूसरी तरफ रूही के जीवन में तूफान आने वाला है क्योंकि रोहित की मौत होने वाली है।

कावेरी को समझाएगा रोहित
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग मिलकर गणगौर का त्योहार मना रहे हैं। अभीरा-अरमान, रूही-रोहित गणगौर देवता की मूर्ति बनाते हैं लेकिन तभी दक्ष रोने लगता है और रोहित उसे चुप कराने के लिए ले जाता है। वही दूसरी तरफ अभीर चारू के साथ मिलकर छिपकर मूर्ति बनाने का प्लान करता है लेकिन मनीष अभीर को डांट कर कियारा के साथ बैठा देता है। कियारा और अभीर को साथ देखकर चारू को जलन होती है। अब वो अभीर को पाने के लिए सबकुछ करना चाहती है। जिसके बाद सभी लोग डांस करते हैं और दादीसा सबको देखती है। रोहित कावेरी को समझाता है कि परिवार की खुशियां वापस आ सकती हैं अगर वो जिद छोड़कर अरमान भैया को वापस बुला ले…लेकिन फिलहाल कावेरी कोई जवाब नहीं देती है।

गायब हुआ रोहित

इसके साथ मूर्ति विसर्जन का समय आता है। सभी लोग रस्में करते हैं लेकिन रोहित गायब है। रूही को घबराहट होती है और तभी धमाके की आवाज आती है। भगदड़ में रूही गिर जाती है और अभीरा आकर उसे बचाती है। वो रूही के ऊपर लेट जाती है और दोनों को कुछ नहीं होने देती। हालांकि अभी-भी सभी लोग रोहित को ढूंढ रहे हैं।