
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन बड़ा तुफान आ चुका है। एक साथ ही अभीरा और रूही दोनों की जिंदगी उजड़ने वाली हैं। शो में आपने देखा कि रोहित से सिलेंडर गिर जाता है और वहां एक चूल्हा जल रहा है। अरमान को गैस की बदबू आती है और सभी को जल्द से जल्द निकलने के लिए कहता है लेकिन तब तक ब्लास्ट हो जाता है। तीनों को अस्पताल में भर्ती किया जाता है लेकिन डॉक्टर्स शिवानी को नहीं बचा पाते हैं। शिवानी की मौत से माधव टूट गया है और अभीरा को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।
गमगीन है माहौल
आज के एपिसोड में सभी के आंसू आने वाले हैं क्योंकि माहौल ही ऐसा है। शिवानी की मौत पहले ही हो गई है और अब डॉक्टर्स ने ये भी कह दिया है कि अरमान और रोहित को भी बचा पाना मुश्किल है। ये सुनकर विद्या बिफर पड़ती है और दोनों को किसी और अस्पताल में जाने के लिए कहती है लेकिन अभीरा उसे समझाती है कि यहां के डॉक्टर्स बहुत अच्छे हैं लेकिन विद्या नहीं मानती।
जिसके बाद वो आखिरी बार शिवानी को देखने के लिए जाती है और फूट-फूटकर रोती है। वो शिवानी से कहती है कि मां के बाद आप ही तो मेरी मां थी। अब आपने भी साथ छोड़ दिया।
रोहित की होगी मौत
वहीं दूसरी तरफ रूही भी अस्पताल पहुंच चुकी है और शिवानी की मौत से सदमे में है। डॉक्टर भी कह देते हैं अरमान और रोहित से मिल लो। अभीरा और रूही के हाथ कांपते हैं और दादीसा इस मौके पर भी बच्चे को ले आती है। वो कहती है अगर अरमान को कुछ हुआ तो बच्चे को कैसे पालोगी..। इस बच्चे को लाने के बारे में एक बार और सोच लो। रूही और अभीरा दोनों ही हिम्मत नहीं जुटा पा रही है लेकिन अरमान की जान बच जाएगी और रोहित मर जाएगा।