newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 05 April Written Update:अरमान को लगा दो-दो मौत का सदमा, रोहित-शिवानी की अर्थी को दिया कंधा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 05 April Written Update: सभी लोग रोहित और शिवानी के अंतिम संस्कार की तैयारी करते हैं। अरमान खुद अस्पताल से आकर शिवानी और रोहित की अर्थी को कंधा देता है। विद्या ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और वो रोहित के जाने के गम से चीख रही है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पोद्दार परिवार में बड़ा तूफान आ चुका है। शो में रोहित की जान जा चुकी है और वो आत्मा बनकर सारे परिवार से मिलने के लिए आता है लेकिन अरमान की आत्मा भी उसे रोकने के लिए आ जाती है। रोहित कहता है कि वो थक चुका है और चाहता है कि रूही और बच्चे का पूरा ध्यान रखा जाए। रोहित की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं और समझ नहीं पा रहा है कि आगे क्या होगा।

अरमान को लगा दो-दो मौत का सदमा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही और विद्या सदमे में है, वो कहती है अभी तो वो हमें कहानी सुना रहा था, ऐसे आधी कहानी कैसे छोड़ कर जा सकता है। वही विद्या रोहित के पास जाकर उसे उठाती है और कहती है कि नाटक बन कर…ये बचपन से ही ऐसा करता है..चल जल्दी उठ..। मनीषा और काजल विद्या को संभालने की कोशिश करती है लेकिन विद्या खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं। दूसरी तरफ अरमान को होश आ गया है, जो उठते ही रोहित के पास जाने की जिद कर रहा है और डॉक्टर उसे रोक रहे हैं। अरमान का कहना है कि वो नहीं गया तो रोहित उसे छोड़कर चला जाएगा, वो जिद करके रोहित के पास पहुंच ही जाता है। अरमान को सदमा लगता है कि सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि उसकी सगी मां शिवानी भी उसे छोड़कर चली गई है।

विद्या हुई बदहाल

इसके बाद सभी लोग रोहित और शिवानी के अंतिम संस्कार की तैयारी करते हैं। अरमान खुद अस्पताल से आकर शिवानी और रोहित की अर्थी को कंधा देता है। विद्या ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और वो रोहित के जाने के गम से चीख रही है। सबकी आंखों में आंसू हैं लेकिन ये तूफान अभी थमने वाला नहीं है…और कुछ बड़ा करने वाला है।