newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 06 july Written Update: कृष के मंडप में ही होगी अभीरा-अंशुमन की शादी, कावेरी ने अनाउंस की डेट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 06 july Written Update: वहीं अभीरा और अंशुमन सारे परिवार के साथ सगाई के हॉल में पहुंच गए हैं, जहां अरमान भी गलती से बॉक्स लेकर पहुंच गया है। अभीरा को अहसास होता है कि अरमान आस-पास है। वो अरमान को महसूस करती है और तभी शाहरुख का गाना मैं यहां हूं..यहां हूं..यहां हूं..यहां..चलता है और अभीरा खुली आंखों से अरमान के साथ रोमांस करती हैं

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अंशुमन और अभीरा की सगाई की तैयारी हो रही है लेकिन अभीरा का मन अब मचल रहा है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अंशुमन से शादी करे या नहीं। वो अंशुमन से और समय मांगना चाहती है लेकिन अंशुमन की एक्साइटमेंट और केयर देखकर पीछे हट जाती है। शो में अरमान भी दोनों की सगाई देखकर जलने वाला है।

पोद्दार फर्म पहुंचेगा अरमान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंशुमन कावेरी को पूकी के लिए लाई हुई कुर्सी दिखाता है और कहता है कि वो नहीं चाहता कि अभीरा को कुछ भी बुरा लगे। कावेरी कहती है कि तुम अभीरा का इतना ध्यान रख रहे हो तो उसे कुछ बुरा क्यों ही लगेगा। ये सब अभीरा देख रही है। वो मन ही मन सोचती है कि अंशुमन उसके लिए इतना कुछ कर रहा है और वो ऐसे में कैसे उसे सगाई पोसपोन करने के लिए कह सकती हैं। दूसरी तरफ अरमान पोद्दार फर्म में जाकर फाइलों की जांच कर रहा है लेकिन तभी सफाई कर्मचारी उसे देख लेता है और अरमान बॉक्स उठाने का नाटक करता है।

अभीरा-अंशुमन की सगाई होगी

वहीं अभीरा और अंशुमन सारे परिवार के साथ सगाई के हॉल में पहुंच गए हैं, जहां अरमान भी गलती से बॉक्स लेकर पहुंच गया है। अभीरा को अहसास होता है कि अरमान आस-पास है। वो अरमान को महसूस करती है और तभी शाहरुख का गाना मैं यहां हूं..यहां हूं..यहां हूं..यहां..चलता है और अभीरा खुली आंखों से अरमान के साथ रोमांस करती हैं। वहीं अरमान दोनों की सगाई देकर दुख की वजह से हो रहा है लेकिन उसे इस बात की तसल्ली है कि अभीरा ठीक कर रही हैं। सगाई के बाद कावेरी ये तय करती है कि कृष के मंडप में ही अभीरा की भी शादी होगी लेकिन अभीरा थोड़ा समय मांगती है लेकिन फिलहाल कावेरी कुछ भी सुनने से मना कर देती हैं।