newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 08 july Written Update: सबके सामने अरमान की बेइज्जती करेगा कृष तो अरमान संभालेगा अभीरा की शादी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 08 july Written Update: मायरा और गीतांजलि भी अरमान से सवाल करती हैं लेकिन फिलहाल वो अपना प्लॉन किसी को नहीं बता सकता। अंशुमन अरमान पर गुस्सा निकालता है कि वो क्यों अभीरा को बुरा महसूस कराने के लिए आ जाता है।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अरमान रोता हुआ कृष के पास पहुंचा है,जहां कृष भी घमंड में अरमान को मैनेजर की नौकर दे देता है। अरमान कृष के पास रहकर उसकी हर हरकत पर नजर रखेगा। जबकि जल्द ही अभीरा और अंशुमन की शादी होने वाली है और दोनों की शादी की रस्में भी शुरू होने वाली है। जल्द ही शो में मायरा का सच भी सामने आने वाला है।

अरमान को जलील करेगा कृष

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मायरा, गीतांजलि और दादू संजय के दूर के रिश्तेदार हैं और वो कृष की शादी के लिए उदयपुर आए हैं। अभीरा को तिलक की रस्म के लिए सजा कर लाया जाता है। अभीरा को भी नही पता है कि ये कौन सी रस्म हैं। अभीर को पिंक लहंगे में देखकर अंशुमन बहुत खुश होता है लेकिन जल्द ही कृष सभी की खुशी का गुब्बार फोड़ने वाला है…। अंशुमन अभीरा को कृष का तिलक करने के लिए कहता है क्योंकि ये रस्म भाभी करती है। अब अभीरा सबका दिल रखने के लिए कृष का तिलक करती है तो कृष अपने मैनेजर को बुलाता है, जो अभीरा के लिए गिफ्ट लेकर आता है। वो मैनेजर और कोई नहीं बल्कि अरमान है। अरमान को देखकर सबको बुरा लगता है।

गीतांजलि करेगी सवाल

मायरा और गीतांजलि भी अरमान से सवाल करती हैं लेकिन फिलहाल वो अपना प्लॉन किसी को नहीं बता सकता। अंशुमन अरमान पर गुस्सा निकालता है कि वो क्यों अभीरा को बुरा महसूस कराने के लिए आ जाता है। हालांकि अरमान कहता है कि तुमने अभीरा को खुश करने की जिम्मेदारी ली है तो मैं क्यों जाऊ। अरमान भी अभीरा और अंशुमन को साथ देखकर जल रहा है और अभीरा भी अंशुमन से चिपक रही है क्योंकि वो अरमान को दिखाना चाहती है कि उसका फैसला सही है।