
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आपने देखा कि रूही को बुखार है तो अभीरा और अरमान मिलकर रूही का ध्यान रखते हैं..। रूही कहती है कि वो इसलिए उसका ध्यान रख रहे हैं क्योंकि वो पूकी को जन्म देने वाली है। इसपर अभीरा गुस्सा करती है और कहती है कि अगर पूकी नहीं होता तो भी उसका ध्यान रखती, वहीं दादीसा शिवानी की थाली भी नहीं लगाने के लिए कहती है लेकिन अभीरा उसके लिए लड़ जाती है और रोहित के साथ-साथ शिवानी की थाली भी लगाती है।
सदमे में है रूही
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अभीरा से साड़ी मांगती है तो वो उसे रंग-बिरंगी साड़ी लाकर देती है जिसे देखकर रूही और ज्यादा इमोशनल हो जाती है। वो कहती है कि ये साड़ी रोहित उसके लिए ये साड़ी लाया था और अब वो है कि नहीं तो ये साड़ियां किसके लिए पहनूं..। अभीरा भी सफेद साड़ी उसे लाकर दे देती है। वही दूसरी तरफ माधव नौकरी छोड़ने की बात कहता है तो विद्या उसे समझाती है कि ये सभी मौका नहीं है लेकिन माधव का कहना है कि अब रोहित के गम में ही अब बची कुची जिंदगी काटना है।
कियारा को हुआ शक
वहीं दूसरी तरफ नारियल वाला कियारा को ये बता देता है कि अभीर का कहीं अफेयर चल रहा है। कियारा सोचती है कि वो लड़की कौन हो सकती है। वो चारू पर शक करती है लेकिन फिर वो सोचती है कि चारू उसका घर नहीं तोड़गी। जल्द ही चारू और अभीर का अफेयर परिवार वालों के सामने आने वाला है। वहीं रूही को डॉक्टर के पास जाना है लेकिन वो मना कर देती है क्योंकि अस्पताल जाकर रोहित की याद आएगी। अभीरा को लगता है कि कही पूकी के चक्कर में रूही खुलकर रो भी पा रही है, कई ये बच्चा उसपर बोझ तो नहीं है।