
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टीवी की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है और फिलहाल सीरियल मनीष रोहित को चांटा जड़ देता है और खूब सुनाता है। वो रूही को अपने साथ ले जाता है और रूही भी कहती है कि अब वो इतनी ज्यादा बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगी। अब मनीष अभीरा पर रूही का केस लड़ने का दबाव बनाता है। अब अभीरा रूही का केस लड़ने वाली है।
रूही के लिए पेपर्स पर साइन
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि मनीष अभीरा पर रूही का केस लड़ने का दवाब बनाता है। वो कहता है कि कावेरी ये शादी न टूटे इसके लिए पूरा जोर लगा देगी और कावेरी को सिर्फ तुम्हीं टक्कर दे सकती हो। अभीरा को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें। वो अरमान को फोन करती है लेकिन फोन नहीं मिलता, लेकिन तभी रोहित के भेजे शादी कैंसिल करने के पेपर्स आ जाते हैं और मनीष श्योर हो जाता है कि ये फैसला बिल्कुल ठीक है। सामने से आए पेपर देखकर अभीरा भी केस लड़ने को तैयार हो जाती है और रूही को सलाह देती है कि वो शादी को एक और मौका दें,क्योंकि कोर्ट भी आगे 6 महीने की मोहलत देगा। हालांकि रूही बिना सुने पेपर्स पर साइन कर देती है।
दादीसा ने की अभीरा की बेईज्जती
वहीं दूसरी तरफ अभीरा जैसे ही घर पहुंचती है तो रोहित से टकरा जाती है और पेपर्स सभी घरवालों के सामने आ जाते हैं। सबको पता चल जाता है कि अभीरा रूही का केस लड़ रही है। दादीसा अभीरा को भर-भर को सुनाती है और तब तक अरमान भी आ जाता है। दादीसा कहती है कि तुम इतनी ज्यादा बेचैन हो गई कि रूही को भड़का कर साइन भी लेकर आ गई। तुमने खुद ने 1 साल की नकली शादी की, बिना रिश्ते के एक कमरे में रहीं और अब रोहित का रिश्ता तुड़वाने पर लगी हो। अरमान भी अभीरा के फैसले से नाराज है और वो दादीसा के सामने भी उसका पक्ष नहीं रख पाता है।
अमेरिका शिफ्ट हो रही रूही
अरमान अकेले में अभीरा से नाराज होता है क्योंकि उसने उसे समझाया था कि वो रूही और रोहित के मामले से दूर रहेगी क्योंकि दादीसा नाराज हो सकती है और अब केस लेने के बाद वैसा ही हुआ। अभीरा अरमान को समझाने की कोशिश करती है लेकिन अरमान गुस्से में कुछ नहीं सुनता है। दोनों ही एक दूसरे से नाराज हो जाते हैं। वहीं रोहित रूही को फोन कर ताने मारता है कि उसका प्लान तो फैल हो गया। वो कहता है कि अभीरा भाभी को वकील बनाकर तुम उनके और अरमान के बीच झगड़ा लगवाना चाहती हो लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है..तुम्हें बहुत जल्दी है अलग होने की। रोहित की बातों को विद्या और कावेरी सुन लेती हैं और रोहित को समझाती है कि वो अपनी नफरत की वजह से अपने प्यार को नहीं पहचान पा रहा है। आने वाले एपिसोड में रूही अमेरिका हमेशा के लिए शिफ्ट होने वाली है और दादीसा शादी टूटने का इल्जाम भी अभीरा पर मड़ने वाली है।