newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 April Written Update: अरमान और अभीरा दोनों ज्वाइन करेंगे पोद्दार फर्म, कावेरी होगी राजी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 April Written Update: वहीं अभीरा अकेले में रूही के बारे में सोचती है तो अरमान अभीरा परेशानी का कारण पूछता है। अभीरा बताती है कि रूही पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है और उसपर पूकी की जिम्मेदारी भी है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आपने देखा कि नारियल वाला कियारा को ये बता देता है कि अभीर का कहीं अफेयर चल रहा है। कियारा सोचती है कि वो लड़की कौन हो सकती है। वो चारू पर शक करती है लेकिन फिर वो सोचती है कि चारू उसका घर नहीं तोड़गी, जबकि दूसरी तरफ रूही को डॉक्टर के पास जाना है लेकिन वो मना कर देती है क्योंकि अस्पताल जाकर रोहित की याद आएगी।

 

अभीरा होगी परेशान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा परेशान है, वो सारा काम कर चुकी है और अपना ध्यान नहीं भटका पा रही है।तभी विद्या आकर अभीरा से बात करती है और कहती है कि इंसान सिर्फ अपनी गलती पर पछता सकता है, पीछे जाकर उन्हें ठीक नहीं कर सकता है..अगर ऐसा होता तो आज ये दिन नहीं आते। वो अभीरा को समझाती है कि अरमान एक वकील है और उसके खून में वकालत है तो वो सबकुछ भूलकर पोद्दार फर्म ज्वाइन कर ले, लेकिन अभीरा अरमान पर दवाब बनाने से इंकार कर देती है।

 

अरमान को मनाएगी विद्या

वहीं अभीरा अकेले में रूही के बारे में सोचती है तो अरमान अभीरा परेशानी का कारण पूछता है। अभीरा बताती है कि रूही पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है और उसपर पूकी की जिम्मेदारी भी है। ये सुनकर रूही कहती है कि पूकी भी उसके लिए जरूरी है क्योंकि रोहित ये चाहता था, मैं  पूरी कोशिश करूंगी की पूकी बिल्कुल ठीक रहे। जिसके बाद विद्या सबके सामने अरमान को मनाती है कि वो पोद्दार फर्म ज्वाइन कर ले लेकिव वो कावेरी के मुंह पर मना कर देता है हालांकि विद्या रोहित का नाम लेकर अरमान को इमोशनल कर देती है और अरमान मान जाता है। अभीरा भी पोद्दार फर्म ज्वाइन करती हैं।