newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 July 2024 Written Update: टूटे दिल का दर्द नहीं भुला पा रही रूही, अभीरा के सामने कहेगी दिल की बात

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 July 2024 Written Update: अब अभीरा को बुरा लगता है कि कैसे अरमान रूही का केस लड़ सकता है लेकिन अरमान का कहना है कि केस लड़ना उसका काम है और वो गिल्ट में भी है। अब दोनों साथ में थाने पहुंच जाते हैं

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। दर्शकों को आगे भी बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि रूही की वजह से अरमान और अभीरा कोर्ट में आमने-सामने आने वाले हैं लेकिन जीत किसकी होगी ये देखने वाली बात होगी। जबकि दादीसा खुद को हारता हुआ महसूस कर रही हैं।

 

दादीसा को महसूस हुआ अकेलापन

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान पोद्दार हाउस जाता है,जहां दादीसा अकेली है। अरमान को देखकर कावेरी खुश हो जाती है और उसे अपने हाथों से बनाया खाया खिलाती है। अरमान भी महसूस करता है कि दादीसा परेशान है और इसलिए वो उनसे बात करता है और बताता है कि वो उनसे और पूरे परिवार से कितना प्यार करता है। अरमान कहता है कि जैसे सालों पहले मुझे अपना लिया,वैसे ही अभीरा को अपना लो। अब कावेरी को सब मंजूर है लेकिन अभीरा नहीं। जिसके बाद अरमान अभीरा को एनिवसर्री का गिफ्ट देता है, जिसमें उसमें और अक्षरा की फोटो होती है लेकिन तभी रूही का फोन आता है, जो उसे रोते हुए बताती है कि उससे गलती से एक्सीडेंट हो गया है। जबकि अभीरा को काकी का फोन आता है,जिसका एक्सीडेंट हुआ हैं।

 

अरमान से नाराज हुई अभीरा

अब अभीरा को बुरा लगता है कि कैसे अरमान रूही का केस लड़ सकता है लेकिन अरमान का कहना है कि केस लड़ना उसका काम है और वो गिल्ट में भी है। अब दोनों साथ में थाने पहुंच जाते हैं, जहां अरमान रूही से बात करता है और अभीरा काकी से। इस दौरान अरमान रूही को पानी पिलाता और आंसू भी पोछता है लेकिन ये बात अभीरा को अच्छी नहीं लगती..। अरमान अभीरा को कोर्ट के बाहर ही मामला सुलझाने का ऑफर करता है लेकिन रूही से चिढ़ी बैठी अभीरा केस को कोर्ट में ले जाना चाहती हैं। आगे आने वाले एपिसोड में रूही अरमान के सामने अपने दिल का हाल रखती है कि वो उसे भूल नहीं पा रही हैं