नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में दर्शकों को बहुत मजा आ रहा है क्योंकि अरमान की हल्दी की रस्म होनी है और शादी भी लेकिन उससे पहले ही अरमान को अभीरा से प्यार का अहसास हो गया है लेकिन अरमान को रोकने के लिए दादीसा ने अरमान के साथ सगा और सौतेले वाला कार्ड खेला है और आज विद्या भी अरमान को रूही से शादी करने पर मजबूर करने वाली है।
विद्या ने अरमान को किया मजबूर
”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान को अहसास होता है कि घर के बाहर अभीरा है, वो नंगे पैर भागा-भागा घर के बाहर जाता है लेकिन तब तक अभीरा जा चुकी होती है। दादीसा अरमान को समझाने की कोशिश करती है कि वो सिर्फ इसका भ्रम है। दूसरी तरफ माधव को होश आ गया है और वो होश आते ही अरमान और अभीरा के तलाक के बारे में सोचता है।अरमान को भी माधव की याद सता रही है और वो उसे फोन करता है लेकिन फोन संजय के पास है। अब विद्या अरमान को समझाने के लिए आती है कि रूही से उसका शादी करना बहुत सही है। वो कहती है कि माधव जी ने उसे कभी प्यार नहीं दिया, उनके लिए उनकी ड्यूटी सबसे जरूरी थी लेकिन मैं इस घर से नहीं गई क्योंकि मुझे तेरी और रोहित की फ्रिक थी। तूने रोहित के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे दी लेकिन अब सब ठीक हो रहा है। अरमान विद्या की बातें सिर्फ सुनता है लेकिन ख्यालों में सिर्फ अभीरा है। अब विद्या अरमान को हल्दी के लिए तैयार करके लाती है।
अभीरा को लगी अरमान के नाम की हल्दी
दूसरी तरफ रूही को चिंता सता रही है कि अभी तक हल्दी क्यों नहीं आई है। वो दादीसा को फोन करती है और सवाल करती है लेकिन तभी रूही के पास एक तोहफा आता है,जिसपर अरमान लिखा है। अब रूही को लगता है कि ये गिफ्ट अरमान ने भेजा है लेकिन ये चाल दादीसा ने चली है। जिसके बाद अरमान को हल्दी लगती है और वहीं हल्दी कृष और बाकी सभी बच्चे रूही के घर लेकर जाते हैं और रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो जाती है और अभीरा उन्हें लिफ्ट देती है। कृष अभीरा को समझाने की कोशिश करता है कि वो एक बार घर चले लेकिन अभीरा नहीं मांगती और रास्त में रूही के लिए ले जाई जा रही हल्दी गलती से अभीरा को लग जाती है। अभीरा को अजीब लगता है कि अरमान की शादी रूही से हो रही है लेकिन रस्में उसके साथ हो रही हैं।