newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 May Written Update: बेटी के माता-पिता बने अरमान-अभीरा लेकिन होने वाली है बड़ी अनहोनी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 May Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान बाहर सड़क पर रो रहा है और स्वर्णा और विद्या उसे लेने आती है। अरमान कहता है कि वो अच्छा पिता नहीं है, इसलिए किस्मत उसका साथ नहीं दे रही है। स्वर्णा अरमान पर गुस्सा करती हैं कि वहां रूही दर्द झेल रही है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि रूही को पता चल गया है कि उसकी मां आरोही की मौत अक्षरा की वजह से नहीं बल्कि खुद की वजह से हुई है।रूही की हालत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अरमान बदहवास होकर बाहर दौड़ रहा है,जबकि रूही दर्द से चिल्ला रही है। हालांकि जल्द ही अभीरा और अरमान को बेटी होने वाली है लेकिन वो नए ड्रामे के साथ।

 

रूही ने दिया बच्ची को जन्म

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान बाहर सड़क पर रो रहा है और स्वर्णा और विद्या उसे लेने आती है। अरमान कहता है कि वो अच्छा पिता नहीं है, इसलिए किस्मत उसका साथ नहीं दे रही है। स्वर्णा अरमान पर गुस्सा करती हैं कि वहां रूही दर्द झेल रही है और अभीरा डरी हुई है लेकिन यहां तुम बैठे हो..तुम्हें तो उन्हें संभालना चाहिए। वहीं अभीरा रूही का साथ दे रही है और उसका हौसला बढ़ा रही हैं। रूही हिम्मत करके एक बच्ची को जन्म देती है लेकिन उसकी सांस नहीं चल रही हैं। अभीरा घबरा जाती है लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करती है। भगवान भी अभीरा की सुन लेते हैं और बच्ची रोने लगती है।

खुशी का नहीं है ठिकाना

अब अभीरा की खुशी का ठिकाना नहीं है, वो पूरे अस्पताल में मिठाई बांटती हैं। अरमान भी अपनी बच्ची को गोद में लेकर बहुत खुश है और उसकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। पूरा परिवार खुश है लेकिन कुछ तो अनहोनी होने वाली है। दादीसा दिया जलाकर भगवान का शुक्रिया करती हैं लेकिन दिया बुझ जाता है। कावेरी को समझ नहीं आता कि कौन सा तूफान आने वाला है। हालांकि वो तूफान और कोई नहीं बल्कि अरमान ही लेकर आने वाला है। पूकी के आने के बाद अरमान अभीरा पर भी भरोसा भी करेगा।