
नई दिल्ली।‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा की तबीयत खराब होती है लेकिन अभिमन्यु संभाल लेता है लेकिन जैसे ही दोनों फेरे लेने के लिए खड़े होते हैं तो अक्षरा बेहोश हो जाती है। अब अभिमन्यु खुद अक्षरा की जांच करता है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु को पता चलेगा कि अक्षरा प्रेग्नेंट हैं
मुस्कान को मिला आग लगाने का मौका
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा को होश आता है तो वो आरोही से पूछती है कि क्या वो बीमार है। पहले तो आरोही कुछ भी कहने से बचती है लेकिन फिर अक्षरा के जोर देने पर बता देती है कि वो प्रेग्नेंट है। अक्षरा ये सुनकर हिल जाती है और उस पल को याद करती है, जब वो अभिनव के साथ प्यार के पलों में डूबी थी। अक्षरा परेशान है कि आगे क्या होगा। आरोही अक्षरा को समझाती है कि फेरे के बाद सबको सब कुछ सच-सच बता देंगे। तभी अभिमन्यु आकर अक्षरा का हाल-चाल लेता है। अभिमन्यु अक्षरा को अस्पताल लेकर जाता है।बाहर सब लोग टेंशन में हैं, क्योंकि किसी को नहीं पता है कि अक्षरा को क्या हुआ है लेकिन अक्षरा खुद बाहर आकर बताती है कि वो प्रेग्नेंट है।
अभिमन्यु लेगा शादी का फैसला
जहां इस बात को लेकर सभी लोग हैरान होते हैं तो मंजरी भड़क जाती है। वो अक्षरा पर बात को छिपाने का इल्जाम लगाती है लेकिन अक्षरा कहती है कि उसे खुद इस बारे में कुछ नहीं पता था। मंजरी कहती है कि सबसे पहले एक औरत ही पता चलता है क्योंकि उसका शरीर सबसे पहले उसे बताता है। आरोही सबको बताती है कि कल ही उसको ये बात पता चल गई थी लेकिन उसने किसी को बताया नहीं। मिमी भी कहती है कि ये समय बहस का नहीं है..और ये बात सामने आती हो सिर्फ बवाल होता और दोनों की खुशियों को नजर लग जाती है। अब मंजरी और मुस्कान दोनों की शादी के खिलाफ है लेकिन अभिमन्यु भी शादी करने से मना कर देता है क्योंकि अक्षरा की तबीयत बहुत खराब है। दूसरी तरफ अक्षरा खुश है कि वो अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है। वो अभिनव की तस्वीर से बात करते हुए कहती है कि आपको लड़की चाहिए थी, इस बार लड़की की होगी, तभी अभिमन्यु वहां आ जाता है और कहता है कि सबके बारे में सोचा लेकिन मेरा क्या। इस बार टूट गया तो बुरी तरह टूटूंगा। अब आगे आने वाले एपिसोड में एपिसोड में अक्षरा शादी का विरोध करेगी लेकिन अभिमन्यु शादी करने के लिए तैयार है। अक्षरा सवाल करती है कि क्या वो अभिनव के बच्चे को अपनाएगा।