नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा अरमान से अपनी शादी तोड़ने वाली है,हालांकि ये अपना हैि या सच इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। बीते एपिसोड में आपने देखा कि दादीसा अभीरा की नीचा दिखाने के लिए दादीसा मामाभात की रस्म रखने वाली है और आज की इस रस्म में मनीष अभीरा की तरफ से आने वाला है और रूही हंगामा करने वाली है। अब अभीरा के सामने नई चुनौती है।
”ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि संजय कावेरी से सवाल करता है कि अभीरा इस रस्म का भी कोई जुगाड़ निकाल लेगी लेकिन कावेरी का कहना है कि पैसों का इंतजाम करना आसान है लेकिन परिवार कहा से लेकर आएगी। भले ही अभीरा पेपर्स पर साइन न करे लेकिन वो जिंदगी भर हमारी बात मानेगी..।वहीं अभीरा का कहना है कि वो कोई न कोई तोड़ निकाल लेगी।अरमान कहता है कि वो उसके परिवार का पता लगा सकता है लेकिन अभीरा मना करती है।अभीरा का कहना है कि मम्मी ने कुछ सोचकर ही मुझे परिवार के बारे में नहीं बताया होगा, अब उनके जाने के बाद ऐसा करना, उनके प्यार पर सवाल खड़ा करना होगा।
अगले दिन मामा-भात की रस्म होती है और दादीसा तोहफों का अंबार लगा देती है। दादीसा सवाल करती है कि लिफाफों से ही काम चलाना पड़ेगा,या कोई आएगा भी। तभी मनीष बहुत सारे तोहफे लेकर आ जाता है। मनीष को देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। संजय तंज कसता है कि लोग पैसे लूटते हैं लेकिन अभीरा ने तो रूही का परिवार ही लूट दिया।जिसके बाद मनीष सबको बताता है कि अभीरा उसकी नातिन अक्षरा की बेटी है, और वो उसकी भी बेटी है। सच सामने आने के बाद अभीरा और बाकी सब को शॉक्ड लगता है। रूही सीधा आते ही अभीरा को चांटा जड़ देती है और उसकी मां यानी अक्षरा पर खूनी होने का इल्जाम लगाती है। अभीरा कहती है कि तभी आज तक मेरी मां ने कभी आप लोगों के बारे में नहीं बताया क्योंकि वो जानती थी कि तमाशा होगा।
आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा और अरमान की संगीत की रस्म होने वाली है लेकिन उसमें भी बारिश सारा मजा खराब करने वाली है।