newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 11 April Written Update: जबरदस्ती रोहित की जगह पर अरमान को किया जाएगा फिट तो कावेरी देगी अभीरा को ताना

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 11 April Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या अरमान को बताती है कि अगर उसे दक्ष का, पूकी का और बाकी सभी को ध्यान रखना है तो उसे फर्म ज्वाइन करनी ही होगी। वो अरमान को रोहित का वादा भी याद दिला देती है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आपने देखा कि विद्या सबके सामने अरमान को मनाती है कि वो पोद्दार फर्म ज्वाइन कर ले लेकिन वो कावेरी के मुंह पर मना कर देता है हालांकि विद्या रोहित का नाम लेकर अरमान को इमोशनल कर देती है और अरमान मान जाता है। आज के एपिसोड में कावेरी खुद अरमान को फर्म ज्वाइन करने के लिए कहेगी और फर्म का रोना रोती है।

फर्म ज्वाइन करेगा अरमान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या अरमान को बताती है कि अगर उसे दक्ष का, पूकी का और बाकी सभी को ध्यान रखना है तो उसे फर्म ज्वाइन करनी ही होगी। वो अरमान को रोहित का वादा भी याद दिला देती है। अब अरमान इमोशनल होकर हां कर देता है लेकिन 2 शर्त भी रखता है। पहली ये कि अभीरा भी उसके साथ फर्म ज्वाइन करेगी और दूसरा ये कि वो फर्म में पार्टनर होगी। कावेरी को दोनों शर्ते मंजूर होती है क्योंकि वो इस वक्त सिर्फ और सिर्फ फर्म के बारे में सोच रही है। वही अभीरा को लग रहा है कि विद्या अंजाने में अरमान को रोहित बना रही है और उस पर दबाव बना रही हैं।

कियारा को चलेगा अभीर के अफेयर का पता

वही दूसरी तरफ कियारा को पता चल जाता है कि अभीरा का किसी से अफेयर चल रहा है लेकिन वो लड़की कौन है ये नहीं पता है। वो रोने लगती है और अभीर उसे चुप भी कराता है लेकिन चारू का मैसेज आते ही वो कियारा को छोड़ कर चला जाता है। वहीं काला कोर्ट पहनकर अभीरा और अरमान ने फर्म ज्वाइन कर ली है और विद्या अरमान को रोहित का कोर्ट पहनाकर इसी की कुर्सी पर बैठा देती है। अभीरा को अजीब लगता है लेकिन वो कह नहीं पाती।

कावेरी देगी ताना

वही दादीसा भी अभीरा को सुनाती है कि आज को फर्म ज्वाइन कर ली, लेकिन आगे जाकर फर्म के साथ-साथ बच्चों की भी जिम्मेदारी उठानी है..कैसे कर पाओगी। इस पर अभीरा कहती है कि उसके साथ अरमान है तो वो हर काम कर लेगी।