नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा ने बस पकड़ ली है मसूरी के लिए और अरमान अपनी हल्दी छोड़कर जा चुका है। अरमान को अब अभीरा चाहिए लेकिन अपने संस्कारों और परिवार की खुशी के लिए बेचारा चुप है लेकिन जल्द ही शो में माधव शादी को रुकवाने वाला है क्योंकि उसे होश आ गया है। आज के एपिसोड में अरमान सहरा सजाकर दुल्हा बनकर तैयार हो गया है।
दूल्हा बनकर तैयार अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज अभीरा जाने से पहले मनीष का आशीर्वाद लेती है लेकिन मनीष को लगता है कि वो एक बार फिर अक्षरा से अलग हो रहा है। उसे अभीरा में अक्षरा दिखती है। दूसरी तरफ मनीषा चाचीसा अरमान को समझाती है कि जब वो इस शादी से खुश नहीं है तो मना कर दे और अपनी दिल की बात सुने लेकिन अरमान का कहना है कि वो विद्या और दादीसा का दिल नहीं तोड़ सकता है क्योंकि उन्होंने सौतेले बेटे को भी प्यार दिया है। हालांकि अरमान को बार-बार अभीरा की याद सता रही है। वहीं रूही की हल्दी होनी बाकी है लेकिन स्वर्णा रूही की हल्दी रोक देती है क्योंकि हल्दी की रस्म का शुभ मुहूर्त निकल गया है। अब रूही खुद ही खुद को हल्दी लगा लेती है..ये कहकर कि उसका प्यार किसी मुहूर्त का मोहताज नहीं है। जिसके बाद रूही शादी के लिए तैयार होती है। स्वर्णा और सुरेखा के चेहरे पर खुशी नहीं है क्योंकि उन दोनों को लगता है कि अभीरा और अरमान के बीच कुछ नहीं है। सुरेखा रूही को तैयार करते वक्त भी समझाती है और शादी न करने की सलाह देती है लेकिन रूही को लग रहा है कि अब उसे और अरमान को कोई अलग नहीं कर सकता है।
अस्पताल से भागा माधव
वहीं अभीरा पर एक के बाद एक मुसीबत आ रही है। कभी उसका बैग गिर जाता है, तो कभी चप्पल टूट जाती है। अभीरा समझ नहीं पाती है कि हो क्या रहा है लेकिन उसे अब ये शहर छोड़ना है लेकिन तभी उसके पास चारू का फोन आता है कि अरमान की तलवार कहा रखी है। अब अभीरा की आवाज सुनकर अरमान खुद को रोक नहीं पाता है और फोन ले लेता है। दूल्हे के रूप में अरमान को देखकर अभीरा खुश होती है और उसे दुआ देती है कि वो हमेशा रूही के साथ खुश रहे। लेकिन शो में बड़ा ट्विस्ट ये भी आ गया है कि माधव को होश आ गया है और वो अस्पताल से भाग गया है। अब संजय माधव को ढूंढ रहा है क्योंकि वो नहीं चाहता है कि अभीरा और अरमान के तलाक का पूरा सच सबके सामने आए।