
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आपने देखा कि कियारा को पता चल जाता है कि अभीरा का किसी से अफेयर चल रहा है लेकिन वो लड़की कौन है ये नहीं पता है। वो रोने लगती है और अभीर उसे चुप भी कराता है लेकिन चारू का मैसेज आते ही वो कियारा को छोड़ कर चला जाता है। वहीं दूसरी तरफ दादीसा भी अभीरा को सुनाती है कि आज को फर्म ज्वाइन कर ली, लेकिन आगे जाकर फर्म के साथ-साथ बच्चों की भी जिम्मेदारी उठानी है..कैसे कर पाओगी..।
अरमान उठाएगा जिम्मेदारी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा को अभीर पर शक है तो वो उसका पीछा करती है। अभीर पार्क जाकर चारू की गाड़ी में बैठ जाता है और कियारा दोनों को गले मिलते देख लेती है। उस वक्त कियारा कुछ नहीं कहती है लेकिन घर जाकर बहुत रोती है। वो घर आकर अभीर से पूछती है कि क्यो वो उससे कुछ छिपा रहा है, अगर ऐसा है तो बता दे। दूसरी तरफ अरमान रूही और अभीरा दोनों का ध्यान रख रहा है। वो रूही को एक्सरसाइज कराता है और अभीरा की भी मदद करता है। रूही भी बेबी का पहला अल्ट्रासाउंड अभीरा और अरमान को देती है जिसे देखकर दोनों बहुत इमोशनल हो जाते हैं।
कावेरी रखेगी शर्त
जिसके बाद अभीरा और अरमान बेबीमून का प्लान बनाते हैं और रूही को भी साथ लेकर जाते हैं। हालांकि दादीसा और बाकी घरवाले इसका विरोध करते हैं। दादीसा कहती है कि जाना है तो तुम दोनों जाओ..रूही को ले जाने की क्या जरूरत है। दादीसा शर्त रखती है कि अगर रूही जाएगी तो दक्ष नहीं जाएगा। दादीसा अभीरा को चेतावनी भी देती है कि वो बहन के प्यार और बच्चे की ममता में खुद के रिश्ते का तीसरा पहिया न बनकर रह जाए। अभीरा दादीसा की बातों को अनदेखा करती है लेकिन जल्द ही ऐसा ही होने वाला है।