
नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि माधव अपने छोटे भाई से बात करता है कि जब तक मां सा अभीरा को घर से बाहर नहीं निकाल लेगी, उनको चैन नहीं मिलेगा। लेकिन छोटे भाई का कहना है कि अभीरा पीछे हटने वालों में से नहीं है क्योंकि उसके साथ अरमान है। आने वाले एपिसोड में अरमान अभीरा के लिए रूही की मदद लेगा।
अरमान दे रहा अभीरा का साथ
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा किचन में सो रही है और अरमान उसके उठाता है लेकिन अभीरा को लगता है कि अक्षरा यानी उसकी मां उसे उठा रही है। वो अरमान का हाथ पकड़ कर प्यार करने को करती है लेकिन जैसे ही आंखें खोलती है तो डर जाती है। दूसरी तरफ रोहित रूही को तैयार होते हुए देख रहा है और उसके कपड़े सेट करने में मदद करता है। रूही भी रोहित की मदद ले लेती है। इसी बीच दादीसा रूही की मुंह दिखाई की तैयारी करती है।
View this post on Instagram
विद्या दो चुनरी लेकर आती है, ये कहकर कि रूही के साथ अभीरा की भी मुंह दिखाई कर देते हैं, लेकिन दादीसा फट पड़ती है और कहती है कि बच्चे सड़क से कुछ उठा लाते हैं तो उन्हें डांटते हैं और उस चीज को घर से बाहर फेंक देते हैं, लेकिन तुमको मुंह दिखाई करनी है। रोहित अपनी मां विद्या का साथ देने की कोशिश करता है लेकिन दादीसा उसे भी चुप करा देती है।
View this post on Instagram
दादीसा ने किया अभीरा का जीना हराम
दूसरी तरफ अभीरा को भूख लगी है और वो नीचे जाने से डर रही है लेकिन अरमान भी उसका पूरा साथ दे रहा है। वो उसे अपने साथ नाश्ते के लिए लेकर जाता है। हालांकि ताना दादीसा उसे ताना देकर जाने के लिए कह देती है। अपनी भूख मिटाने के लिए अभीरा नूडल्स बनाती है और पूरी किचन खराब कर देती है। एक बार फिर दादीसा और विद्या का पारा हाई हो जाता है लेकिन अरमान मामले को संभाल लेता है। अब रूही भी अभीरा का साथ देती है, ये कह कर कि उसकी मां गुजर गई है और संभलने के लिए समय चाहिए। आने वाले एपिसोड में अभीरा की साड़ी सबके सामने फंक्शन में खुल जाती है और अरमान उनकी इज्जत बचा लेता है।
View this post on Instagram