नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान और अभीरा की लव स्टोरी में तूफान आने वाला है क्योंकि दोनों के बीच रूही आ गई है। अभीरा रूही से जलन महसूस कर रही है और अरमान ये बात समझ नहीं पा रहा है,जबकि शो में बड़ा खुलासा ये होने वाला है कि अरमान को जल्द पता चल जाएगा कि अभीरा कभी मां नहीं बन सकती हैं। अभीरा को कोई बीमारी है,जिसकी वजह से वो मां नहीं बन पाएगी।
अरमान को आया गुस्सा
”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अरमान के लिए खाना लेकर आती है और कहती है कि वो उसे फीस नहीं दे सकती है,सिर्फ खाना दे सकती हैं। अरमान मना करता है लेकिन रूही फोर्स करती हैं। अभीरा जलन की वजह से अरमान को वहां से खींच ले जाती है और उसे घर का लाया खाना देती है। अरमान अभीरा को समझाता है कि रूही सिर्फ गिल्ट में ऐसा कर रही हैं। जिसके बाद दोनों एक साथ खाना खाते हैं लेकिन इस दौरान अरमान बताता है कि जो गाड़ी रूही चला रही थी,वो खराब गाड़ी थी और उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन वो लगा नहीं पाई। जिसके बाद कोर्ट की सुनवाई शुरू होती है और अभीरा एक्सीडेंट का वीडियो दिखाती है लेकिन अरमान जज से कहता है कि वहां ठीक से लाइट भी नहीं थी। अब खुद को केस हारता देखकर अभीरा अरमान से हुई पर्सनल बातों को बता देती है कि रूही की लापरवाही की वजह से एक्सीडेंट हुआ है क्योंकि वो गाड़ी खराब थी। अब जज केस का फैसला कल पर टाल देते हैं लेकिन अरमान को बहुत बुरा लगता है कि अभीरा कैसे के जीतने के लिए पर्सनल बातों का इस्तेमाल कर रही हैं। वो अभीरा पर गुस्सा भी करता है।
रूही को आया पैनिक अटैक
वहीं दूसरी तरफ विद्या अरमान और अभीरा दोनों के लिए दुआ करती है लेकिन दादीसा का कहना है कि जीतेगा तो कोई एक ही। अरमान ने कभी हारना नहीं सीखा है और अभीरा अभी सिर्फ नौसिखिया है। हालांकि मनीषा दादीसा को याद दिलाती है कि बिल्डर वाले केस में भी अभीरा की वजह से ही वो जेल जाने से बची थी। वहीं जेल जाने के डर से रूही घबरा जाती है। उसे लगता है कि उसे 6 महीने की जेल होगी। उसे पैनिक अटैक आ जाता है और अरमान उसे डॉक्टर के पास लेकर जाता है,जहां रूही दुख में ही अरमान से अपने दिल की बात कह देती है कि वो उसे भुला नहीं पा रही है और उसे उम्मीद है कि वो वापस लौटकर जरूर आएगा। हालांकि अरमान रूही को टोक देता है कि वो किसी तरह की कोई उम्मीद न पाले क्योंकि अब दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है।
केस वापस लेगी अभीरा
वहीं घर पर दादीसा अभीरा का स्वागत करती है और उसे जीत की बधाई देती है, वो कहती है कि तुम लगभग केस जीतने वाली हो लेकिन केस जीतने के साथ तुमने अरमान को खो दिया है। तुमने उसका भरोसा तोड़ दिया है,लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा केस वापस ले लेगी।