
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में आपने देखा कि अरमान अंशुमन के लिए बैचलर पार्टी रखता है, जहां कृष खूब सारी शराब पीता है और अपने ही पिता से बदतमीजी करता है..हालांकि अरमान संभाल लेता है।आने वाले एपिसोड में हल्दी के दिन अभीरा अरमान के बरसात में रोमांस करने वाला है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बैचलर पार्टी में उसने पी ली है।
नशे में अरमान करेगा रोमांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पोद्दार हाउस में बैचलर पार्टी हो रही है, जहां कृष जूस में शराब मिला देगा। वो जानना चाहता है कि अरमान किस मकसद से आया है..। पहले पार्टी में अरमान और अंशुमन दोनों डांस करते हैं और वो डांस कम गुस्सा ज्यादा होता है। दोनों एक साथ ही नशे वाला जूस पीकर घर से निकल जाते है। ये बात अभीरा को पता चलती है तो वो अंशुमन को ढूंढने के लिए निकल जाती है लेकिन रास्ते में मिलता है अरमान। अरमान अभीरा का हाथ पकड़ कर बीच रास्ते में रोमांस करता है और बताता है कि उसने उसके बिना सात साल कैसे काटे हैं..वो नशे की हालत में उसे आई लव यू भी कहता है.
अरमान को होगा गिल्ट
हालांकि तभी अंशुमन भी वहां आ जाता है और अभीरा उसे संभालने में लग जाती है। अंशुमन भी अभीरा को आई लव यू बोलता है। अभीरा लगातार अरमान के बारे में सोचती है कि अगर वो अभी भी मुझसे प्यार करता है तो गीतांजलि से शादी क्यों कर रहा है और उसे भी शादी करने को मजबूर कर रहा है। अभीरा को याद आता है कि अरमान कई बार उससे मायरा को लेकर कोई बड़ी बात बताना चाहता था लेकिन बता नहीं पाया।
अभीरा पूछेगी सवाल
अब अभीरा अरमान को फोन करती है क्योंकि वो सारे सवालों का जवाब चाहती हैं। आने वाले एपिसोड में अभीरा और अंशुमन की हल्दी और संगीत का फंक्शन हैं लेकिन अरमान और अभीरा दोनों गायब हैं।