नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि सभी लोग अक्षरा के घर कसौली पहुंच चुके हैं। मंजरी के आने की खबर से अक्षरा परेशान है। अक्षरा को लग रहा है कि कहीं मंजरी अभीर को लेकर तमाशा ने करें, हालांकि आदत से मजबूर मंजरी शादी में तमाशा करेगी।
मंजरी की होगी एंट्री
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा की मदद करने के लिए आरोही आती है। वो कहती है कि जैम बनाने में तुम्हारी मदद नहीं कर सकती हूं, क्योंकि किचन का काम नहीं आता है, कही मैं इसका अचार न बना दूं।अक्षरा कहती है कि इसमें कोई मेडिकल साइंस वाला काम नहीं है,। आरोही कहती है कि कितना अजीब है न कि इतना सब होने के बाद भी हम साथ हैं। हमारी किस्मत बार-बार एक ही मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। आरोही की बातें सुनकर अक्षरा कहती है कि कोई बात परेशान कर रही है तो बता सकती है लेकिन आरोही अपने दिल की बात नहीं बताती है। दूसरी तरफ अभिमन्यु हॉल में तख्त पर सोता है क्योंकि नीला मां के मेहमान आए हैं। अक्षरा कहती है कि ये तख्त बहुत सख्त है और यहां सोना मुश्किल होगा। अभिमन्यु कहता है कि मेरी बहन की शादी है और उसके लिए मैं कुछ भी करूंगा।
सुरेखा करेगी हंगामा
जिसके बाद मंजरी की एंट्री होती है, जो अभिमन्यु से कहती है कि अब समय आ गया है कि अभीर को सच बता दिया जाए लेकिन अभि कहता है कि ये फैसला मैं और अक्षरा लेंगे और ध्यान रहे कि ये शादी का घर है और हमारी वजह से यहां माहौल खराब न हो। उधर मुस्कान ने कायरव की दी हुई अंगूठी खो दी है। वो रो-रोकर नीला मां और अभिनव को बताती है। अभिनव वैसी ही अंगूठी बनवाने की कोशिश करता है। दोनों की बातें सुरेखा चाची सुन लेती है और अब वो दोबारा हंगामा करने वाली है।