newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 September Written Update: अभीरा के लिए अपने ही परिवार के खिलाफ जाएगा मनीष, नाराज होगी रूही

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 September Written Update: ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आप देखेंगे कि मनीष और अभीरा बात कर रहे हैं। अभीरा मनीष को समझाती है कि उसके उसे बेटी मानने से रूही को दुख होगा, और किसी और को दुख देकर अपनी खुशी नहीं चाहती है। इसी बीच रूही दोनों की बातें सुन लेती है और तालियां बजाती है।

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों बड़ा तूफान आने वाला है।पहले ही मनीष की वजह से अभीरा पर रूही भड़की हुई है, तो अब अभीरा के मां न बन पाने की खबर भी पोद्दार परिवार के सामने आने वाली है लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।आज के एपिसोड में रूही और अभीरा के बीच की लड़ाई दिखाई जाएगी लेकिन मनीष रूही के सामने भी अभीरा का साथ देगा,जबकि दादीसा संगीत कैंसिल करने का बहाना ढूंढ रही है।तो चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या खास होगा।

रूही का फूटा गुस्सा

”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आप देखेंगे कि मनीष और अभीरा बात कर रहे हैं। अभीरा मनीष को समझाती है कि उसके उसे बेटी मानने से रूही को दुख होगा, और किसी और को दुख देकर अपनी खुशी नहीं चाहती है। इसी बीच रूही दोनों की बातें सुन लेती है और तालियां बजाती है। वो सारा दोष अभीरा को देती है।वो कहती है कि पहले अभीरा अनाथ थी लेकिन आज वो अनाथ हो गई। अभीरा और मनीष दोनोंं ही रूही को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन रूही के सिर पर गुस्सा सवार है। मनीषे कहता है कि मेरा दिल इतना छोड़ा नहीं है कि एक साथ दो बेटियों  को प्यार न दे सकूं। हालांकि रूही बिना कुछ सुने ही चली जाती है लेकिन मनीष ने ठान लिया है जो प्यार अभीरा को पहले मिल जाना चाहिए था, वो अब मिलेगा।

स्वर्णा हुई नाराज

वहीं दूसरी तरफ स्वर्णा भी मनीष से नाराज है और सवाल करती है कि मायरा ले जाने की बात तक सब ठीक था लेकिन वहां जाकर अभीरा की तरफ से लड़ाई क्यों की। मनीष कहता है कि वो मेरी बेटी जैसी है लेकिन स्वर्णा टोक देती है कि बेटी जैसी है लेकिन बेटी नहीं है।आज आपने अभीरा के लिए रूही का दिल भी तोड़ दिया है। स्वर्णा मनीष से नाराज होकर कमरा छोड़ देती है। वही अभीरा भी परेशान है लेकिन आराम उसका मूड हल्का करने की कोशिश करती है। वो अभीरा के साथ रोमांस करता है लेकिन अगले दिन संगीत में बवाल होने वाला है और अभीरा बेहोश होने वाली है।