newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 July 2023: अक्षरा को लग रहा अभीर के लिए डर, उठाएगी अभिमन्यु के चरित्र पर सवाल!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 July 2023: उधर अक्षरा और अभिनव ने अगले कोर्ट केस की तैयारी अभी से शुरु कर दी है। दोनों ने लक्ष्य रखा है कि वो एक साल के अंदर इतना कमा लेंगे कि अभिनव की परवरिश अच्छे से कर पाए,जिसके कोर्ट का फैसला भी उन्हीं के पक्ष में आए।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो में इन दिनों अभीर की कस्टडी का ट्रैक चला रहा है जो इस शो के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर का स्कूल में एडमिशन हो रहा है और वहां अक्षरा पर होगी।अक्षरा ने स्कूल के फॉर्म भर दिये हैं। आने वाले एपिसोड में मंजरी अक्षरा को अभीर से मिलने से रोक देगी।

abhimanyu

अगले केस की तैयारी करेंगे अक्षरा-अभिनव

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभीर के एडमिशन का स्कूल का फॉर्म भर रही है, जिसमें पिता की जगह अभिमन्यु का नाम लिखा है। अभिमन्यु का नाम देखकर अभिनव टूट जाता है और कहता है कि इस कागज के टुकड़े ने मुझे मेरी औकात दिखा दी। आप तो आज भी अभीर की मां हैं लेकिन मैं कुछ नहीं। अक्षरा अभिनव को समझाने की कोशिश करती है कि खून और कागज पर लगी मुहर रिश्तों को खत्म नहीं करती। वो अभिनव को टूटता देख, उसे अपने साथ स्कूल में जाने के लिए कहती है। दूसरी तरफ आरोही अभीर का अच्छे से ध्यान रख रही है लेकिन ये बा मंजरी को पसंद नहीं आ रही है।मंजरी को लग रहा है कि आरोही अपनी बहन अक्षरा के पक्ष में रहती हैै।


स्कूल में होगी अक्षरा-अभिमन्यु की मुलाकात

उधर अक्षरा और अभिनव ने अगले कोर्ट केस की तैयारी अभी से शुरु कर दी है। दोनों ने लक्ष्य रखा है कि वो एक साल के अंदर इतना कमा लेंगे कि अभिनव की परवरिश अच्छे से कर पाए,जिसके कोर्ट का फैसला भी उन्हीं के पक्ष में आए। अब अक्षरा भी एक साल जमकर अपनी वकील बनने की पढ़ाई पर फोकस करेगी, जिससे वो अपने बेटे को वापस ला सके। जिसके बाद अक्षरा, अभिनव और अभिमन्यु स्कूल जाते हैं लेकिन अभीर अक्षरा और अभिनव किसी से ठीक से बात नहीं करता है। अभीर का व्यवहार दोनों को चुभता है लेकिन वो जरूरी भी है। अक्षरा और अभिमन्यु प्रिंसिपल के पास जाते हैं। प्रिंसिपल स्कूल बदलने का सवाल करती है तो अक्षरा सारी कहानी प्रिंसिपल को सुना देती है।