newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 August 2024 Written Update: दादीसा ने कराया अभीरा का किडनैप, नहीं हो सकेगी अरमान-अभीरा की शादी!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 August 2024 Written Update: दादीसा अरमान को सुनाने के साथ-साथ अभीरा की परवरिश पर सवाल उठाती है लेकिन अभीरा चू भी नहीं करती है, लेकिन अरमान अभीरा के लिए आवाज उठाता है। वो कहता है कि कब तक अभीरा आप सब की सुनती रहे और क्यों…आप लोग तो उसे अपना मानते भी नहीं है।

नई दिल्ली।टीवी का पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में रूही को पता चल गया है कि अरमाना अभीरा से शादी करने के बाद घर छोड़ने वाला है। रूही खुद दादीसा को ये बात बताने वाली है। दादीसा अरमान को घर छोड़ने को लेकर सुनाने वाली है लेकिन अरमान फैसला ले चुका है लेकिन अभीरा इस फैसले से खुश नहीं है। अब देखना होगा कि अभीरा क्या फैसला लेगी।

रूही ने उगला जहर

”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आप देखेंगे कि रूही अभीरा और अरमान की शादी रोकने के लिए दादीसा के कान भरने के लिए तैयार है। वो ऐसे दिखाती है,जैसे उसे अरमान की नहीं बल्कि इस परिवार और खासकर दादीसा की नाक की चिंता है। वो कावेरी को बताती है कि अभीरा के कहने पर अरमान भागकर शादी कर रहा है और अभीरा की वजह से ही घर छोड़कर जा रहा है। वो कहती है कि उसे अभीरा और अरमान से कोई मतलब नहीं है लेकिन इस परिवार के मान और सम्मान से है..इसलिए वो ये बात बताने आई है। दूसरी तरफ विद्या अरमान को जाने से रोकती है। उसे लगता है कि अरमान त्योहार के दिन भी काम पर जा रहा है लेकिन विद्या को नहीं पता कि अरमान घर छोड़कर जा रहा है। अब दादीसा आती है और सबके सामने अरमान को खरी-खोटी सुनाती है।

दादीसा और अरमान की बहस

दादीसा अरमान को सुनाने के साथ-साथ अभीरा की परवरिश पर सवाल उठाती है लेकिन अभीरा चू भी नहीं करती है, लेकिन अरमान अभीरा के लिए आवाज उठाता है। वो कहता है कि कब तक अभीरा आप सब की सुनती रहे और क्यों…आप लोग तो उसे अपना मानते भी नहीं है। आप हमारी शादी होने नहीं देगी और ये अभीरा बिना परिवार के शादी नहीं करेगी। अरमान आगे कहता है कि इस परिवार ने कई बार उसे सौतेले होने का अहसास कराया है लेकिन अभीरा ने कभी इस चीज का जिक्र नहीं किया। इसी बीच अरमान सबसे विदा लेकर घर से निकलता है। अभीरा अरमान को रोकने की कोशिश करती है, विद्या भी अरमान को समझाती है लेकिन अरमान तो फैसला ले चुका है।

कावेरी ने कराया अभीरा का किडनैप

अब देखना होगा कि अभीरा राधा-कृष्ण मंदिर में जाती है या नहीं, लेकिन आने वाले एपिसोड में अभीरा किडनैप होने वाली है और कावेरी कबूलती है कि उसने ही अभीरा को किडनैप कराया है,जिससे वो शादी को रोक सके। अब देखना होगा कि सच्चाई सामने के बाद अरमान क्या करता है और कावेरी अरमान के सामने क्या शर्त रखती है।