newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 May Written Update: अरमान से परेशान हुआ पोद्दार परिवार, अरमान-अभीरा में भी क्लेश

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 May Written Update: वहीं अरमान पूकी की रोने की आवाज से उठ जाता है और कावेरी से पूकी को ले लेता है। वो अभीरा से कहता है कि कुछ देर के लिए पूकी को नहीं संभाल सकती। अभीरा अब अरमान पर फट जाती है कि पूकी सिर्फ उसकी बच्ची नहीं है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अरमान तो पूकी के आने के बाद और ज्यादा अजीब व्यवहार करने लगा है। कावेरी भी समझ नहीं पा रही है कि अरमान को हो क्या गया है। वहीं अभीरा पूकी के साथ समय बिताती है और खूब प्यार लुटाती है। हालांकि वो अरमान को लेकर परेशान भी है। आने वाले एपिसोड में पूकी को बुखार आने पर अरमान पूरे घर को सिर पर उठा लेगा और अभीरा को सुनाएगा।

अरमान से परेशान हुआ पोद्दार परिवार
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आज आप देखेंगे कि अभीरा पूकी के साथ खूब सारा समय बिताती है और बाकी घर वालों दूर से देखते हैं। जैसे ही अभीरा पूकी के साथ आगे बढ़ती है तो सभी लोग वहां से निकलने लगते हैं लेकिन अभीरा रोक लेती हैं। वो कहती हैं कि पूकी से भागने की जरूरत नहीं है लेकिन सभी लोग बोलते हैं कि अगर अरमान को पता चला गया तो वो सबपर गुस्सा करेगा। लेकिन अभीरा सबको यकीव दिलाती है कि पूकी सब की कुछ न कुछ लगती है,जिसके बाद दादीसा पूकी को प्यार करती हैं।

पूकी को लेकर अरमान-अभीरा में युद्ध

वहीं अरमान पूकी की रोने की आवाज से उठ जाता है और कावेरी से पूकी को ले लेता है। वो अभीरा से कहता है कि कुछ देर के लिए पूकी को नहीं संभाल सकती। अभीरा अब अरमान पर फट जाती है कि पूकी सिर्फ उसकी बच्ची नहीं है, बल्कि घर का हर इंसान उसका कुछ न कुछ लगता है। ऐसे पूकी के आसपास डर की दीवार लगाकर बड़ी करोगे करोगे तो कैसा लगेगा। हालांकि अरमान को कुछ नहीं समझना और वो पूकी को लेकर चला जाता है। कुछ देर बाद विद्या अरमान को जाकर समझाती है कि तुम भी गलत नहीं है लेकिन अभीरा भी तो मां बनी है।उससे मां बनने का हक नहीं छीन सकते।