नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान और अभीरा की शादी होने से पहले ही टूटने वाली है क्योंकि अभीरा के मां न बन पाने की खबर भी पोद्दार परिवार के सामने आने वाली है।दादीसा और विद्या ही सबसे पहले शादी के खिलाफ होने वाली है,जबकि रूही के कलेजे को ठंडक पहुंचने वाली है। आज अरमान् और अभीरा की शादी का संगीत होने वाला है लेकिन संगीत भी खत्म होते-होते बड़ा सरप्राइज देने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में आपको क्या खास देखने को मिलने वाला है।
ढाबे में संगीत का कार्यक्रम
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज अरमान और अभीरा का संगीत है लेकिन तेज बारिश की वजह से सभी लोग रास्ते में फंस जाते हैं। दादीसा कहती है कि संगीत कैंसिल कर देते हैं लेकिन विद्या और मनीष मिलकर ढाबे में संगीत करने के लिए कहते है।अब दादीसा पहले तो नाराज होती है लेकिन फिर मान जाती है। विद्या और माधव ढाबे वाले को मनाने की कोशिश करते हैं कि वो संगीत के लिए जगह दे दे लेकिन ढाबे वाला नहीं मानता है।अब अभीरा परेशान हो जाती है कि संगीत कैसे होगा। जिसके बाद खुद दादीसा आकर ढाबे वाले से पंजाबी में बात करती है और उसे मना लेती है। जिसके बाद सभी लोग पंजाबी कपड़े पहनकर तैयार हो जाते हैं।
अभीरा को हो रहा दर्द
दूसरी तरफ रूही को ये सब देखकर बहुत बुरा लगता है। वो बार-बार अभीरा और मनीष को साथ देखकर परेशान होती है। इसी बीच अरमान पंजाबी गेटअप के साथ एंट्री लेता है और संगीत का कार्यक्रम शुरू होता है। कावेरी को छोड़ कर सभी लोग डांस करते हैं। इसी बीच रूही अपना रोना रोती है कि मना करने के बाद भी मनीष और स्वर्णा फंक्शन में आए लेकिन स्वर्णा उसे समझाती है कि वो सिर्फ उसके लिए आई है क्योकि वो जानती है कि अभीरा और मनीष को देखकर रूही को बुरा लगेगा।वहीं अभीरा को बार-बार पेट में दर्द का अहसास हो रहा है लेकिन वो इसे इग्नोर कर रही है।