newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 July 2024 Written Update: एक तरफ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे अरमान-अभीरा तो दूसरी तरफ जल रहा रूही का दिल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 July 2024 Written Update: जिसके बाद दोनों तुम क्या मिले गाने पर रोमांटिक डांस करते हैं और एक दूसरे के सामने दिल खोलकर रख देते हैं। अभीरा इमोशनल भी हो जाती है लेकिन अरमान अभीरा को संभाल लेता है। जिसके तरह पुलिस अरमान और अभीरा को गिरफ्तार करने पहुंच गई है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। सीरियल में फ़िलहाल हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज अभीरा अपने दिल की बात अरमान से कहने वाली है और उसे प्रपोज करने वाली है। अरमान तो इस दिन का बहुत समय से इंतजार कर रहा था लेकिन दादीसा इस फैसले से खुश नहीं है और वो जल्द ही पोद्दार हाउस छोड़ने वाली है।

 

रोमांटिक हुए अरमान और अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अरमान उस जगह पर पहुंच चुका है,जहां अभीरा ने उसे बुलाया है। अरमान को एक के बाद सरप्राइज मिलते हैं और वो अभीरा को याद करता है।अभीरा खुद डिब्बे के अंदर बंद होकर अरमान को सरप्राइज देती हैं और दिल की बात कहती हैं। अरमान को यकीन नहीं होता है कि अभीरा उसे प्रपोज कर रही हैं और बार-बार अभीरा को आई लव यू करने को कहता है। अभीरा अपने साथ हथकड़ी लेकर आती है क्योंकि उसके पास अंगूठी खरीदने के पैसे नहीं थे, तो माधव की हथकड़ी लेकर आ जाती है और इस बात को लेकर अरमान अभीरा का मजाक भी बनाता है।

 

अरमान की याद में जल रही रूही

जिसके बाद दोनों तुम क्या मिले गाने पर रोमांटिक डांस करते हैं और एक दूसरे के सामने दिल खोलकर रख देते हैं। अभीरा इमोशनल भी हो जाती है लेकिन अरमान अभीरा को संभाल लेता है। जिसके तरह पुलिस अरमान और अभीरा को गिरफ्तार करने पहुंच गई है क्योंकि जिस जगह पर अभीरा ने अरमान को बुलाया है,वो सेफ नहीं है। पुलिस वाला माधव को फोन करता है और फिर पूरा परिवार दोनों को छुड़ाने के लिए आता है।दूसरी तरफ रूही को अरमान की याद सता रही हैं। वो अरमान को भूल नहीं पा रही है और अपने हर ज्वेलरी डिजाइन में अरमान का नाम लिख रही हैं।