
नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि सगाई का कार्यक्रम होता है। सभी रिश्तेदार अभीर की तारीफ करते हैं कि शर्मा जी का लड़का कितना समझदार है। मंजरी को ये बातें बहुत बुरी लग रही हैं, वो अचानक चीख कर कहती है कि क्या शर्मा-शर्मा लगा रखा है, ये शर्मा नहीं..। इससे पहले की मंजरी अपनी बात पूरी करे, अक्षरा बीच में संभाल लेती है।
अक्षरा और मंजरी में हुई दोस्ती
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी सब कुछ भुलकर अक्षरा की मदद करती है, वो उसके हाथ पर दवा लगाती है और हलवा बनाने में मदद भी करती है। मंजरी कहती है कि मैंने जो कुछ कहा, वो अंजाने में कहा, मेरा इरादा नहीं था माहौल खराब करने का। अक्षरा मंजरी की बात को समझती है और दोनों खाने और बच्चों की बात करने लगते हैं। मंजरी कहती है कि रुही के बहुत नखरे हैं, उसे तुम्हारा जैम बहुत पसंद है। अक्षरा कहती है कि अभीर भी कम नहीं है, वो अगर जिद पर आ जाए तो पूरा कसौली सिर पर उठा ले। दोनों को साथ में हंसते और बात करते हुए देख अभिमन्यु को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है। वो दोनों के पास जाता है और मंजरी के सामने अक्षरा के जैम की बुराई करता है। अक्षरा भी मजाक में सारे जवाब देती है। दोनों को साथ में हंसते देख मंजरी को पुरानी यादें याद आ जाती है। वो दोनों को पति-पत्नी के तौर पर देखने लगती हैं।
मुस्कान को ब्लैकमेल करेगा अनजान शख्स
जिसके बाद सगाई शुरू होती है। कायरव और मुस्कान एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं लेकिन इस बीच कोई देव नाम का शख्स मुस्कान के फोन पर एक वीडियो भेजता है और उसे ब्लैकमेल करता है कि जैसा मैं कह रहा हूं, वैसा करो, नहीं को वीडियो वायरल कर दूंगा। मुस्कान घबरा जाती है। जिसके बाद दोनों सभी से आशीर्वाद लेती है। जिसके बाद लड़के वालों और लड़की वालों में मुकाबला होता है। अक्षरा, आरोही और बाकी सभी बधाई हो बधाई पर जमकर नाचते हैं। इस बीच अक्षरा और अभिमन्यु भी साथ नाचते हैं और मंजरी दोनों को करीब देखकर खुश होती हैं।