
नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में दर्शकों को अरमान और रूही की शादी में बहुत मजा आ रहा है, तभी तो शो टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। शो में अरमान और रूही की शादी टूट गई है और अरमान की हरकत की वजह से दादीसा की नाक कट गई है और आज दादीसा अरमान को उसकी औकात दिखाने वाली हैं। वो उसे सौतेलापन दिखाने के लिए ताना देगी।
रूही का हुआ बुरा हाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि दादी अरमान को खूब सुनाती है और उसे रास्ते का गंदा पत्थर बताती है। वो कहती है कि पहले तुम्हारी वजह से हमारा सिर गर्व से ऊंचा रहता था लेकिन तुम्हारी इस हरकत ने हमें कही का नहीं छोड़ा। तुम रास्ते पर पड़ा पत्थर थे लेकिन हमने तुम्हें प्यार दिया, परिवार दिया लेकिन तुम निकले आखिर सौतेले। दादीसा की कड़वी बातें अरमान को बुरी लगती है और वो माफी भी मांगता है लेकिन दादीसा नहीं सुनती। कृष अरमान को समझाता है कि आज परिवार नहीं बल्कि अपनी खुशी के बारे में सोचिए। दूसरी तरफ रूही का बुरा हाल है और वो गुस्से में अपने सारे गहने उतार कर फेंक देती है। वो बहुत रोती है क्योंकि अरमान से धोखे की उम्मीद उसको नहीं थी।
दादीसा ने देखा बुरा सपना
वहीं दूसरी तरफ दादीसा बुरा सपना देखती है कि अरमान अभीरा से शादी करके घर में ले आया है। अभीरा आते ही दादीसा की अक्ल ठिकाने लगाती है और कि अब ये घर भी, अरमान और ये परिवार भी उसका है। अभीरा दादीसा की कमर से चाबी का गुच्छा तक चुरा लेती है लेकिन ये सिर्फ दादीसा का सपना होता है।
वहीं अस्पताल में अभीरा को होश आ गया है और वो अरमान की शादी टूटने की खबर सुनती है लेकिन माधव अभीरा को आराम करने के लिए कहता है और उसके बाद उसे किसी पुराने घर में ले जाता है। लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अरमान मंगलसूत्र लिए तैयार है लेकिन इस बार अभीरा अरमान के प्यार को ठुकरा देती है क्योंकि अरमान पर विश्वास नहीं रहा है।अब शो में अरमान की प्यार की परीक्षा देखने को मिलेगी।