
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि शादी के बाद की दूसरी रस्म शुरू होती है, जिसमें अंगूठी को ढूंढना है। रस्म में अभीरा और अरमान दोनों जीत जाते हैं। अगली रस्म में अपने-अपने पार्टनर को राजस्थानी वेशभूषा में सजाना होता है। अभीरा इस रस्म में भी जीत जाती है और दादीसा का रिकॉर्ड तोड़ देती है।
रस्म में हंगामा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा के बड़बोलेपन की वजह से रस्म में हंगामा होता है और मजबूरन अरमान को भी अभीरा का साथ देना पड़ता है। शादी की रस्म में पत्नी को पति का जूठा खाना है। रूही तो खा लेती है लेकिन अभीरा अरमान का झूठा खाने से इनकार कर देती है। वो कहती है कि झूठा खाने से इंफेक्शन बढ़ता है प्यार नहीं और मैं अपनी मां के अलावा किसी का झूठा नहीं खाती हूं। दादीसा कहती है कि ये रस्म है और सालों पुरानी है लेकिन अभीरा इस रस्म को बदलने के लिए कहती है।
View this post on Instagram
अरमान भी अभीरा का साथ देता है और सभी को लगता है कि अभीरा के लिए अरमान दादीसा के खिलाफ जा रहा है। अब अभीरा को बुरा लग रहा है कि कहीं उसने ज्यादा हो नहीं बोल दिया। अब वो खुद को शांत करने के लिए खाना खाने लगती हैं, तभी अरमान की दोनों बहनें आती है और अभीरा का हौसला बढ़ाती है और कहती है कि जो कहा वो अच्छा कहा। जिसके बाद अरमान की बहन की ड्रेस फंस जाती है तो अभीरा अपनी साड़ी की पिन उसे लगा देती है।
View this post on Instagram
दादीसा को टक्कर दे रही अभीरा
अब आखिरी रस्म यानी डांस होता है और रूही और अभीरा मिलकर डांस करते हैं। अभीरा को सामने अक्षरा दिखती है और वो बहुत अच्छा डांस करती है लेकिन पिन न होने की वजह से अभीरा का साड़ी खुल जाती है और सभी लोगों के सामने तमाशा हो जाता है। अरमान मौके पर अभीरा को बचा लेता है लेकिन दादीसा अभीरा पर फूट पड़ती है कि मां ने साड़ी पहनना तो क्या तमीज भी नहीं सीखाई है। वो कहती है कि मुंह दिखाई करने चले थे लेकिन अब तो पूरे जग में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे। आने वाले एपिसोड में अभीरा अरमान का ध्यान रखेगी और ये बात रूही को पसंद नहीं आएगी।
View this post on Instagram