newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 July 2024 Written Update: दादीसा ने दी अभीरा को बद्दुआ तो रूही ने लगाया घर तोड़ने का इल्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 July 2024 Written Update: अरमान के फैसले से दादीसा बौखला जाती है और अरमान पर गुस्सा निकालती है। वो कहती है कि अरमान कभी इस घर का सगा था ही नहीं, हमने उसे नाम दिया, परवरिश दी लेकिन अरमान ने सिर्फ धोखा दिया।ये सुनकर अरमान टूट जाता है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP की लिस्ट में दूसरे नंबर बना हुआ है। शो में लगातार नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में अरमान-अभीरा शादी करने वाले हैं लेकिन दादीसा इस फैसले से खुश नहीं है और वो जल्द ही पोद्दार हाउस छोड़ने वाली है लेकिन उससे पहले अरमान  और दादीसा में जमकर बहस होने वाली है।  पूरा परिवार मामले को संभालने की कोशिश करेगा लेकिन दादीसा को हार्ट अटैक भी आने वाला है।

 

अभीरा-अरमान का तलाक हुआ मंजूर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज होता ये है कि अरमान और बाकी सभी लोग अभीरा को दुल्हन की तरह सजाकर घर लेकर आते हैं लेकिन दादीसा सभी को दरवाजे पर रोक देती है। अरमान दादीसा को बताता है कि अभीरा अभी भी उसकी पत्नी है लेकिन दादीसा अभीरा और अरमान के तलाक के पेपर सबको दिखाती है और बताती है कि दोनों को तलाक को मजूरी मिल गई है। जिसके बाद माधव संजय की सारी पोल खोलकर रख देता है कि कैसे उसने अभीरा और अरमान के नकली तलाक के कागज बनवाए और घर में सबसे एक्सीडेंट की बात छिपाई। इस बात को लेकर माधव और संजय में खूब बहस होती है। जिसके बाद अरमान कहता है कि अच्छा हुआ तलाक हो गया क्योंकि वो शादी बिना मंजूरी के हुई थी और बिना रीति रिवाजों के साथ हुई थी लेकिन अब हम दोबारा शादी करेंगे और पूरे मन से करेंगे।

 

दादीसा ने छोड़ा घर

अरमान के फैसले से दादीसा बौखला जाती है और अरमान पर गुस्सा निकालती है। वो कहती है कि अरमान कभी इस घर का सगा था ही नहीं, हमने उसे नाम दिया, परवरिश दी लेकिन अरमान ने सिर्फ धोखा दिया।ये सुनकर अरमान टूट जाता है तो अभीरा दादीसा को समझाने की कोशिश करती है कि अरमान से अपनी खुशियों से पहले हमेशा परिवार के बारे में सोचा है लेकिन आज परिवार उसकी जिद के बारे में नहीं सोच रहा है। जिसके बाद दादीसा फैसला लेती है कि वो घर छोड़कर जा रही है।सभी लोग दादीसा को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन दादीसा जाते-जाते भी संजय को सुना देती है कि उसने उसके साथ धोखा किया है..वो आकर उससे बात भी कर सकता था।

 

दादीसा को आया हार्ट अटैक

आने वाले एपिसोड में दादीसा अभीरा को बद्दुआ देती है कि वो शादी के बात भी कभी खुश नहीं रहेगी। जिसके बाद दादीसा को हार्ट अटैक आता है और इस मौके पर रूही अभीरा को सुनाती है कि ये सब उसकी वजह से हो रहा है। दूसरी तरफ अरमान खुद को दादीसा की हालत का जिम्मेदार समझ रहा है।