newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 july Written Update: चारू का किरदार होगा खत्म तो नहीं हो पाएगी अंशुमन-अभीरा की शादी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 july Written Update: वहीं दूसरी तरफ संजय और काजल को चारू की चिंता हो रही है क्योंकि उसका फोन नहीं मिल रहा है।अभीर भी चारू के बारे में कुछ भी बताने से डर रहा है..क्योंकि वो कुछ छिपा रहा है..।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अपने देखा कि अरमान अभीरा की तड़प देखकर मायरा का सच बताने का फैसला लिया है। वो पहले अभीरा से सात साल के लिए माफी मांगता है और सच बताने की कोशिश करता है। आने वाले एपिसोड में अभीरा को लेकर अरमान और अंशुमन में मारपीट होने वाली हैं। तान्या अभीरा को अंशुमन का साथ देने के लिए कहेगी।

तान्या को होगा शक

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान से सवाल करती है कि उसने उसे आई लव यू क्यों कहा..क्या वो आज भी उससे प्यार करता है। अरमान जवाब नहीं दे पाता तो अभीरा अरमान को सुनाती है कि सात साल पहले भी मेरे दिल से खेला था और आज भी वहीं कर रहे हो। अरमान कुछ कहे इस से पहले ही अंशुमन गाड़ी लेकर पहुंच जाता है और अभीरा को गाड़ी में बैठने के लिए कह देता है। अभीरा भी चुपचाप गाड़ी में बैठ जाती है और कहती है कि वो अरमान के पास क्यों ही रूकेगी। अंशुमन कहता है कि वो भी आप दोनों पर कभी शक करना नहीं चाहता है। अंशुमन अभीरा की खराब मेहंदी को ठीक करता है। ये देखकर अरमान का दिल टूट रहा है।

चारू होगी गायब

वहीं दूसरी तरफ संजय और काजल को चारू की चिंता हो रही है क्योंकि उसका फोन नहीं मिल रहा है।अभीर भी चारू के बारे में कुछ भी बताने से डर रहा है..क्योंकि वो कुछ छिपा रहा है..। बता दें कि शो से चारू का किरदार खत्म हो चुका है। अब कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है ये तो आगे ही पता चलेगा लेकिन तान्या अभीरा को भर भर कर सुनाती है कि मेरे भईया आपसे बहुत प्यार करते हैं..आप उनकी खुशियों का ध्यान रखिए। अब कल अंशुमन और अभीरा की शादी होने वाली है लेकिन ये शादी हो नहीं पाएगी।