
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अरमान पूकी को लेकर अभीरा से नाराज है। पूकी को बुखार होने की वजह से अरमान अभीरा से चिढ़ गया है। वो पूकी को लेकर रूही के पास जाने लगता है और कहता है कि अभीरा का पूकी से कोई कनेक्शन नहीं है। ये सुनकर दादीसा अरमान को थप्पड़ जड़ देती है। आने वाले एपिसोड में अरमान को गलती का अहसास कराने के लिए दादीसा अभीरा से अरमान को छोड़कर जाने के लिए कहती हैं।
अरमान को रियलिटी चेक देती कावेरी
ये रिश्ता में आज क्या देखेंगे कि दादीसा अरमान को रियलिटी चेक देती है कि उसकी हरकत से अभीरा का दिल टूट रहा है। वो कहती है कि जितनी बार तुम मेरी बेटी कहते हो..उतना बार अभीरा का अपमान होता है। तुम्हारी वजह से ही रूही मनीष जी के यहां रहने को मजबूर हुई थी लेकिन अभीरा ने उस वक्त भी पूकी का ख्याल रखा था, तुम अकेले पिता नहीं बने हो। इस खुशी को संभाल कर रखों। हालांकि अरमान अभी भी वही अटका है। जिसके बाद अभीरा पूकी की दूध को बोतल लेकर आती है लेकिन उससे चक्कर आ रहे हैं।
नहीं समझेगा अरमान
दादीसा और विद्या अभीरा को संभालते हैं। दादीसा का कहना है कि अरमान को अभीरा का बुखार तक नहीं दिख रहा है। अरमान को उसकी गलती का अहसास दिलाने के लिए अभीरा को पूकी को लेकर मनीष के घर चले जाना चाहिए लेकिन अभीरा अरमान को समझाने की कोशिश करती हैं। वो अरमान से कहती है कि हम पूकी के माता-पिता है लेकिन उससे पहले अरमान-अभीरा भी हैं..। वो पहले वाला अरमान कहा गया, जो मेरे हर दर्द और बात को समझता था। अरमान को थोड़ी देर के लिए ही अपनी गलती का अहसास होता है लेकिन पूकी को गोद में लेते ही वो सब भूल जाता है और अभीरा को पूकी को हाथ लगाने नहीं देता क्योंकि उसको बुखार है।