
नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा का नाम सुनकर रूही भड़क जाती है और चिल्लाने लगती है कि आज भी उस औरत को याद किया जा रहा है…वो औरत मेरा सब कुछ लेकर चली गई। स्वर्णा और मनीष रूही को यकीन दिलाते हैं कि इससे ज्यादा प्यार वो और किसी को नहीं करते है।
युवराज ने पार की सारी हदें
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष होटल से निकल गया है और अक्षरा अपने बड़े पापा को जाते हुए देख रही है। मनीष को भी लग रहा है कि जैसे कोई अपना है यहां पर। दूसरी तरफ रूही अरमान के लिए नंबर छोड़कर जाती है, जिससे रिश्ते को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं अभीरा को एक लहंगा गिफ्ट में मिलता है, वो समझ जाती है कि वो ये हरकत युवराज की है। अभीरा लहंगे को फेंक कर बाजार निकल जाती है, जहां कुछ लोग नाच-गाकर उसका स्वागत करते हैं।
View this post on Instagram
पहले तो अभीरा को ये सब बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब वो युवराज को अपनी आंखों के सामने देखती है तो गुस्से से लाल हो जाती है। युवराज फिर बीच सड़क पर उसे शादी के लिए प्रपोज करता है और कहता है कि इतना सब किया है तो एक पप्पी तो बनती है। अभीरा गुस्से से पप्पी देने के बजाय एक चांटा जड़ देती हैं। ये बेईज्जती युवराज सह नहीं पाता है और अभीरा को धमकी देता है। हालांकि अभीरा किसी से डरने वाली नहीं है। ये बात अक्षरा को भी पता चलती है, जो जल्द से जल्द युवराज के पिता से बात करने का सोचती है
View this post on Instagram
रूही के इंतजार में अरमान
वहीं पोद्दार परिवार भी होटल से जा रहा है, जहां अक्षरा और अभीरा अपनी सभी गलतियों की माफी मांग कर उन्हें गिफ्ट देते हैं। अभीरा भी अरमान को वो कछुआ देती है, जो उसने पहली मुलाकात में गाड़ी पर फेंक कर मारा था लेकिन अरमान लेने से मना कर देता है क्योंकि अरमान के मन में तो उदयपुर पहुंचने की जल्दी है। वो बस रूही से मिलना चाहता है। आने वाले एपिसोड में युवराज अभीरा को जबरदस्ती घर से उठाने के लिए आएगा लेकिन अक्षरा उसका सामना करेगी तो दूसरी तरफ अरमान को उसकी मां की वजह से ताना सुनना पड़ेगा और इसी के साथ अरमान की सच्चाई भी सामने आएगी कि वो पोद्दार परिवार का सगा बेटा नहीं है।
View this post on Instagram